Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में आज भी बंद रहेंगे स्कूल... जलभराव के बाद प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, पानी निकासी के प्रबंध को लेकर आदेश जारी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    हिसार में भारी बारिश के चलते उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को गुरुवार को भी बंद रखने का आदेश दिया है। यदि गुरुवार देर रात तक स्थिति सामान्य हो जाती है तो शुक्रवार से स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल प्रमुखों को परिसर में जलभराव पर नजर रखने और जर्जर कमरों में किसी को भी जाने न देने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    आज भी स्कूल रहेंगे बंद, जलभराव की स्थिति से अपडेट रहने के आदेश (File Photo)

    जागरण संवाददाता, हिसार।  मानसून के कारण जलभराव की स्थिति को देखते हुए वीरवार को भी जिले के सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। ये आदेश उपायुक्त की ओर से दिए गए हैं।

    साथ ही स्पष्ट किया गया है कि अगर वीरवार देर रात तक स्थिति सामान्य रहती है तो शुक्रवार से तमाम स्कूल खोल दिए जाएंगे। साथ ही स्कूल मुखियाओं को आदेश दिए है कि वे स्कूल परिसर से लेकर कक्षा के अंदर जलभराव की स्थिति पर नजर रखें। साथ ही पानी निकासी को लेकर उचित कदम उठाएं। साथ ही किसी भी सूरत में कंडम कमरे तक किसी को भी न जाने दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इसके अलावा जर्जर हालात में कमरे पर भी नजर बनाए रखें। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। बुधवार शाम को उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ से स्कूल की स्थित को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी। जिस पर मानसून को लेकर रिपोर्ट पेश करना था।

    लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी वर्षा के अल्टीमेटम को देखते हुए उपायुक्त ने वीरवार को भी स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए है। 

    वीरवार को भी जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। देर शाम तक स्थिति सामान्य रहती है तो शुक्रवार से स्कूल खोल दिए जाएंगे। स्कूल मुखिया जलभराव की स्थिति से अपडेट जरूर रहें। साथ ही पानी निकासी को लेकर कदम उठाए। - विजेंद्र सिंह, उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार।

    comedy show banner
    comedy show banner