Hisar: 'अकेले में दिखाई गलत वीडियो, उसका व्यवहार ठीक नहीं'; हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप
हिसार में आरोही स्कूल की हॉस्टल की छात्राओं ने महिला वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि महिला वार्डन नाबालिग छात्राओं को अकेले में गलत वीडियो दिखाती है और उसका व्यवहार भी ठीक नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि वार्डन छात्राओं के बीच अनबन पैदा करती है। नाबालिग छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर डीईओ से शिकायत की है।
हिसार, जागरण संवाददाता। जिले के एक आरोही स्कूल की हॉस्टल छात्राओं ने महिला वार्डन पर गलत वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है। इस मामले में सोमवार को हॉस्टल की छात्राएं और अभिभावक डीसी आफिस पहुंचे। यहां वार्डन के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गलत वीडियो दिखाने की शिकायत सौंपी। इसके बाद छात्राएं और अभिभावक डीईओ आफिस पहुंचे।
डीईओ ने उनकी समस्या सुनी और छात्राओं की सुरक्षा लेने की जिम्मेदारी का आश्वासन दिया। वहां पर काफी देर हंगामा हुआ और अभिभावक रोष में नजर आए। छात्राएं और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वार्डन का पति दबाव बनाने के लिए आफिस में पहले से मौजूद है। उसे बाहर निकाला जाए। डीईओ के आश्वासन के बाद सभी शांत हुए।
छात्राओं का आरोप- वार्डन का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं
हॉस्टल छात्राओं और अभिभावकों ने वार्डन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और नाबालिग छात्राओं को अकेले में गलत वीडियो दिखाने का आरोप लगाया। डीईओ आफिस में आई छात्राओं से बातचीत की तो उन्होंने आरोप लगाया कि वार्डन का छात्राओं के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। एक से दूसरी छात्रा को आपस में भड़काती रहती है और डराती-धमकाती है।
ये भी पढ़ें- INLD Rally In Kaithal: अभय चौटाला के हाथों में इनेलो की कमान, ओपी चौटाला ने बनाया अपना उत्तराधिकारी
आरोप लगाया कि करीब 15 दिन पहले वार्डन ने छात्राओं की मीटिंग बुलाई थी। उस समय एक महिला कुक की गलत वीडियो बनाई दिखाई। छात्राओं ने वीडियो पर आपत्ति जताई। इस पर वार्डन ने कहा कि कुछ नहीं, ऐसे ही बना ली है। छात्राओं ने मांग की कि नाबालिगों की सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल वार्डन को हटाया जाए और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वार्डन अब स्कूल प्रधानाचार्य व कुक को तबादला कराने की धमकी दे रही है। यह हमारी बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। यदि कोई कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री को भी करेंगे। इससे पहले भी छात्राओं व अभिभावकों द्वारा खाने में अनियमिता बरतने का मामला सामने आ चुका हैं।
शिकायत में यह आरोप लगाए
- वार्डन हास्टल कुक व हेड कुक को खाना बनाने के लिए राशन नहीं देती।
- हॉस्टल में सामान चोरी करती है। प्रधानाचार्य ने भी चोरी किए चावल के कट्टे बरामद किए थे।
- नाबालिग छात्राओं का हॉस्टल में रहना खतरे से कम नहीं। वार्डन ने छात्राओं से जबरदस्ती अपने फेवर में एप्लीकेशन लिखवा ली।
- वार्डन ने कुक, हेड कुक व सुरक्षाकर्मी से अलग-अलग खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए ।
आरोही स्कूल में हास्टल की सुविधा है, जहां पर छात्राएं रहती हैं। छात्राओं की वार्डन के खिलाफ शिकायत है। इस मामले में कमेटी बना दी है, जो जांच करेगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी छात्राओं व अभिभावकों की समस्या सुनी है। किसी भी छात्रा के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। - कुलदीप सिहाग, डीईओ
मुझे छुट्टी के बारे में कोई सूचना नहीं दी। अगर कोई एप्लीकेशन दी होती तो छुट्टी मिलती। इसके बिना कैसे छुट्टी दें। हाल ही में वार्डन ने एक दिन की छुट्टी मांगी थी, उस दिन शिक्षिका की ड्यूटी लगाई थी। अगर बच्चों को भड़काएंगे तो इससे हमारी छवि ही बिगड़ेगी। यदि कोई गलत नहीं किया तो किसी को क्यों कहेंगे। हमारा काम पढ़ाई है और उसी में सभी शिक्षक लगे हैं। हमारे स्कूल का परीक्षा परिणाम शुरू से बेहतर रहा है। - स्कूल प्रधानाचार्या
ये भी पढ़ें- Karnal: 'अब रजिस्ट्री के साथ भेंट करनी होगी साइकिल', साइक्लोथन रैली के समापन समारोह में बोले CM मनोहर लाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।