Karnal: 'अब रजिस्ट्री के साथ भेंट करनी होगी साइकिल', साइक्लोथन रैली के समापन समारोह में बोले CM मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में घोषणा की कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और व्यक्तियों को आवास सुविधाएं प्रदान करने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ संपत्ति के मालिक को एक साइकिल उपहार में देगा। ऐसे मामलों में जहां लाभार्थी के पास पहले से ही साइकिल है एचएसवीपी या बिल्डर साइकिल के बदले में 3000 रुपये देगा।
करनाल, जागरण संवाददाता। Haryana News प्रदेश के 22 जिलों से गुजरते हुए लगभग एक लाख 64 हजार साइकिल सवारों की सक्रिय भागीदारी के साथ नया रिकॉर्ड बनाने वाली 25 दिवसीय साइक्लोथान यात्रा सोमवार की शाम करनाल में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद व अन्य गणमान्य इस यादगार क्षण के साक्षी बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यभर के होटल, रेस्तरां, बार व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का परोसने पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। हालांकि यह रोक गांव-देहात में इस्तेमाल होने वाले परंपरागत हुक्के पर लागू नहीं होगी।
वहीं, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रोत्साहन के तहत सीएम ने ऐलान किया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और आवास सुविधाप्रदाता लाइसेंस प्राप्त बिल्डर रजिस्ट्री के साथ संपत्ति मालिक को अब एक साईकिल भी उपहार में देगा। ऐसे मामलों में जहां लाभार्थी के पास पहले से साईकिल है, उनमें एचएसवीपी या बिल्डर साईकिल के बदले तीन हजार रुपये देगा। दानवीर कर्ण की नगरी में नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई राज्यस्तरीय साइक्लोथान के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने यात्रा में 25 दिन तक भागीदारी करने वाले सभी 250 प्रतिभागी पुलिसकर्मियों को डीजीपी से क्लास-वन प्रशस्तिपत्र दिलाने के साथ ही उनके लिए पांच दिन की छुट्टी की घोषणा की।
ये भी पढ़ें- INLD Rally In Kaithal: अभय चौटाला के हाथों में इनेलो की कमान, ओपी चौटाला ने बनाया अपना उत्तराधिकारी
सीएम ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ साइक्लोथान रैली वहीं समाप्त हुई, जहां से आरंभ हुई थी। उन्होंने नशीली दवाओं की लत से निपटने के युवाओं के प्रयासों की सराहना की। सीएम ने राज्य को नशामुक्त बनाने में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद व अन्य आध्यात्मिक संतों के समर्थन के महत्व को रेखांकित किया।
'लड़ाई अभी खत्म नहीं'
उन्होंने बताया कि 2000 किलोमीटर की यात्रा ने नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है। इस मुद्दे पर सार्वजनिक जागरूकता के प्रयास कम से कम एक वर्ष तक जारी रहने चाहिए। सरकार के प्रयासों के साथ समाज को एकजुट होना होगा। मुख्यमंत्री ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस के प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्यव्यापी डेटा एकत्र करने के लिए प्रयास नामक मोबाइल ऐप का विकास भी इनमें शामिल है। नशीली दवाओं के व्यापार से संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए विशेष हाक सॉफ्टवेयर भी मदद दे रहा है।
'युवाओं ने जगाई नई चेतना'
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने नशा छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें सद्भावना और प्रेम का संदेश देने का संकल्प लेना चाहिए। अभियान में युवाओं की अहम भागीदारी से नई चेतना जगेगी। उन्होंने बलिदानियों और महापुरूषों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। स्वामी ज्ञानानंद ने सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। समारोह में नशा मुक्ति पर केंद्रित नाटक व अन्य प्रस्तुतियां दी गईं। समापन पर नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।