Haryana News: हिसार में दलित की हवालात में मौत से बवाल, लोगों ने हत्या बता पुलिस चौकी पर लगाया ताला
हिसार के मंगाली पुलिस चौकी में अनुसूचित जाति के संजय कांटीवाल की हवालात में मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस चौकी पर ताला लगा दिया जिसे बाद में एसपी के आश्वासन पर खोला गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही से संजय की मौत हुई क्योंकि हवालात में उचित वेंटिलेशन और पानी की व्यवस्था नहीं थी।

जागरण संवाददाता, हिसार। आजाद नगर थाना के अंतर्गत आने वाली मंगाली पुलिस चौकी की हवालात में बंद मंगाली झारा निवासी संजय कांटीवाल (48) की मौत हो गई।
वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता था। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने संजय की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस चौकी को ताला लगा दिया।
हालांकि, आधा घंटे बाद एसपी शशांक कुमार सावन मौके पर पहुंचे तो लोगों ने ताला खोल दिया। एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्वजन का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के कारण संजय की मौत हुई है। जहां पर संजय को रखा गया उस कमरे में न तो पंखा था और न ही कोई रोशनदान। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
संजय की अचानक हो गई तबीयत खराब
मृतक संजय की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि मंगलवार रात को पति शराब के नशे में झगड़ा कर रहा था। इस बारे में डायल 112 पर कॉल की।
पुलिस की गाड़ी आई और पति को मंगाली पुलिस चौकी ले गई। वहां पर उसे रखा गया। सुबह आठ बजे पुलिस की तरफ से सूचना मिली की चौकी में बंद संजय की तबीयत खराब हो गई है।
सूचना मिलने पर परिवारवालों के साथ चौकी पहुंचे तो पता चला कि संजय की मौत हो चुकी है। खबर का पता चलने पर गांव वाले भी चौकी में पहुंचें।
बुधवार को दोपहर में स्वजन ने हंगामा कर दिया। शव ले जाने से भी रोकने लगे। स्वजन ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।