Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar Crime: पुरानी सब्जी मंडी के पास बंद आवास को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण और नकदी चोरी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 08:38 AM (IST)

    हरियाणा में पुरानी सब्‍जी मंडी के पास बंद आवास को चारों ने निशाना बना लिया। चोरों ने लाखों रुपयों के आभूषण और तीन लाख नकदी चुरा लिए। महिला बीमार पति क ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोरी की वारदात के बाद खुली पड़ी अलमारी व कमरे में बिखरा पड़ा सामान।

    संवाद सहयोगी, हांसी: अज्ञात चोर लाल सड़क स्थित पुरानी सब्जी मंडी स्थित दादी मंदिर वाली गली स्थित एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व करीब तीन लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर किला बाजार पुलिस चौकी व शहर थाना प्रभारी ने पुलिस व एसएफएल टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर आवास मालकिन गरिमा ठकराल के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमार पति को हिसार अस्‍पताल लेकर गई हुई थी महिला

    पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पति महेंद्र ठकराल की 16 जनवरी रात को तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है और वह अपने बच्चों के साथ बीमार पति की देखभाल के लिए हिसार अस्पताल गई हुई थी, और शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी जब छत पर कपड़े सुखाने के लिए गए तो उन्होंने छत पर लगी ग्रिल उखड़ी हुई देखी तो उन्होंने फोन कर घर में चोरी होने का अंदेशा जताया।

    Haryana News: ट्राला के कुचलने से बेलदार की मौत, 100 मीटर तक घसीटा

    गरिमा ने बताया कि जब उसने घर पहुंच कर देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी है। अलमारी में रखे 20 तोला सोना व करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण व करीब तीन लाख रुपये की नगदी, लैपटाप तथा दो एलईडी सहित काफी सामान गायब मिला।

    गरिमा ठकराल ने बताया कि उनके पति अशोक ठकराल हृदय रोग के मरीज हैं और 16 जनवरी सुबह करीब तीन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया था और तीन दिन पहले ही हमने 2.5 लाख रुपए में अपनी गाड़ी बेची थी वह रुपए तथा इसके 30-40 हजार रुपए पहले से घर पर रखे हुए थे।

    Yamunanagar: नियुक्ति के लिए दिन-रात धरना दे रहे कला शिक्षक, सरकार के हलफनामे पर टिकी निगाह

    बंद आवास में चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण एलवादी ने मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चोरी की वारदात को अंजाम देने चोरों को जल्द गिरफ्तार कर के चुराया गया सामान बरामद करवाने की मांग की।