Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar Fraud News: मकान का लोन दिलवाने के नाम पर ठगे 15 लाख, 3 महिलाओं सहित 11 पर केस दर्ज

    हिसार के अग्रोहा में मकान का लोन करवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    मकान का लोन दिलवाने के नाम पर ठगे 15 लाख

    अग्रोहा/हिसार, जागरण संवाददाता। जिला हिसार के गांव दुर्जनपुर निवासी जगदीश चंद्र ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ उसके मकान पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने और पैसे वापस मांगने पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। जगदीश चंद्र ने यह भी कहा है कि उसके साथ धक्का-मुक्की की गई औऱ जान से मारने की धमकी दी गई। इश मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव दुर्जनपुर निवासी जगदीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा अंकुर हिसार में कंप्यूटर ऑपरेटर है। करीब साल भर पहले उसके बेटे की जान पहचान राजीव नगर हिसार निवासी सुनील के साथ हुई थी।

    'मैं सारा इंतजाम करवा दूंगा'

    जगदीश ने बताया कि उसके पास 15 लाख रुपये थे, जिनसे वह डाउन पेमेंट पर मकान खरीदना चाहता था और बाकी पेमेंट का लोन करवाना चाहता था। इस बारे में जब उसके बेटे अंकुर ने आरोपी सुनील से बात की तो उसने कहा की मुझे अपने पापा से मिलवा और मैं सारा इंतजाम करवा दूंगा।

    मुलाकात होने पर आरोपी ने कहा कि आप सैलेरी सर्टिफिकेट और लोन संबंधित दस्तावेज मुझे दे दो मैं पीएनबी हाउसिंग सोसायटी हिसार में लोन दिलवाने का काम करता हूं। सुनील पर विश्वास करके उसका बेटा अंकुर उसको अपने घर ले आया और दुर्जनपुर घर से 5 लाख रुपये नकद दे दी। ऐसे अलग-अलग बार में उसने 15 लाख सुनील को दे दिए।

    आरोपित के घर पहुंचा शिकायतकर्ता

    कुछ समय बाद जब लोन नहीं हुआ और ठग उसे आगे से आगे टरकाता रहा तो शिकायतकर्ता कुछ लोगों को लेकर पंचायत करने के लिए आरोपित के घर गया। उसके घर पर मारपीट हुई और जातिसूचक गाली दी गई। इसके बाद आरोपितों ने कहा कि अगर फिर दोबारा उनके घर पर पैसे मांगने आया तो उसे जान से मार देंगे।

    शिकायतकर्ता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर अग्रोहा पुलिस ने राजीव नगर हिसार निवासी सुनील, उसके भाई दीपक, उसके पिता नवरंग, उसकी मां कमलेश तथा अरुण कुमार, कमल बजाज, विकास जांगड़ा, पूजा, हिमांशु, राज वर्मा सहित कुल 11 लोगों पर ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने सहित एससी/एसटी धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

    ये भी पढ़ें- Farmers: सूरजमुखी की खरीद को लेकर विरोध की तैयारी में किसान नेता, जीटी रोड पर पुलिस ने शुरू की बैरिकेडिंग