हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर हुआ हरियाणा का पहला एयरशो, सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने दिखाए करतब
हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने हरियाणा का पहला एयर शो किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे। जीओसी डाट डिवीजन और जिला प्रशासन ने मिलकर इसका आयोजन किया। इससे पहले 2019 में एयर-शो के दौरान हादसा हुआ था जिसमें विंग कमांडर साहिल गांधी शहीद हो गए थे उन्हें रिहर्सल समर्पित की गई।

डिजिटल डेस्क, हिसार। हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर रविवार को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा हरियाणा का पहला एयर शो आयोजित किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जीओसी डाट डिवीजन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ये एयर-शो आयोजित किया गया है।
इससे पहले शनिवार को आसमान में जाबांजी दिखाते हुए रिहर्सल की गई थी। प्रैक्टिस के दौरान इन जाबांजी की टीम ने आसमान में दिल बनाया था। करतब दिखाते हुए आमने सामने से जब जहाज निकले तो सभी शहरवासियों की धड़कने तेज हो गई। लोगों में इतना क्रेज था कि कोई अपनी कुर्सी छोड़कर जाने के लिए तैयार ही नहीं था।
इससे पहले साल 2019 में एयर-शो के दौरान एक हादसा हो गया था। हरियाणा के हिसार के रहने वाले विंग कमांडर साहिल गांधी 2019 में बेंग्लुरु में एयर-शो के दौरान दो विमान के टकराने से हुए हादसे में बलिदान हुए थे। वह सूर्य किरण टीम के ही हिस्सा थे जो हिसार में एयर-शो करने जा रही है। शनिवार को हुई रिहर्सल के दौरान भी सूर्य किरण टीम ने साहिल गांधी को समर्पित करते हुए करतब दिखाए।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।