Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: आग की तरह धधक रही हरियाणा की जमीन, तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार; कब मिलेगी राहत?

    सिरसा लगातार दूसरे दिन हरियाणा का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है लेकिन फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। बढ़ते तापमान का असर बाजारों और आम जीवन पर साफ दिखाई दे रहा है।

    By Subhash Agnihotri Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    प्रदेश में दूसरे दिन भी सबसे गर्म रहा सिरसा, तापमान पहुंचा 41.8 (File Photo)

    जागरण संवाददाता सिरसा। दूसरे दिन भी सिरसा प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। बुधवार को सिरसा का अधिकतम तापमान 41.8 रहा। तापमान ने एक दिन के अंतराल में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। तापमान बढ़ने से दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से ही तेज धूप ने आम जन को परेशान करना शुरू कर दिया। दोपहर के समय गर्म हवाओं के साथ लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। धूप में निकलने के लिए गर्मी से बचने के प्रयास में लोग अपने चेहरे को कपड़े से ढके नजर आए।

    दोपहर में जिला के कई स्थानों पर बादलवाही भी हुई परंतु शाम तक मौसम में तपिश बरकरार रही। हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में परिवर्तनशील मौसम की संभावना जताई है।

    बाजारों में दिन के समय ग्राहकी पर पड़ने लगा असर तेज धूप व गर्मी के चलते आमजन धूप में निकलने से बच रहे हैं। इसी का परिणाम है कि बाजारों में दोपहर के समय ग्राहकों की आवाजाही कम होने लगी है।

    दुकानदारी पर भी भारी गर्मी का असर

    सुबह व शाम के समय बाजारों में चहल पहल देखने को मिलती हैं। वहीं पार्कों में भी शाम के समय ही लोग टहलने के लिए पहुंच रहे हैं। गर्मी का असर दुकानदारों की ग्राहकी पर भी पड़ने लगा है।

    बढ़ती गर्मी ने पेय पदार्थों की बढ़ाई खपतदोपहर के समय तापमान 41 डिग्री से उपर जाने के कारण अब जिला में शीतल व ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री भी पहले से बढ़ गई है। लोग ठंडक के लिए शिकंजी, गन्ने के रस सहित कोल्ड ड्रिंक का सहारा ले रहे है।

    गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों व रेहड़ियों पर लोगों की सुबह से शाम तक भीड़ लगने लगी है।

    कोढ़ में खाज का काम कर रहे बिजली के कट

    तपती दोपहर में जहां लोग धूप में बाहर निकलने से बच रहे हैं, उधर बिजली के कट उन्हें घरों में भी परेशान कर रहे है। दिन में अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए कोढ़ में खाज साबित हो रही है।

    बुधवार को भी शहर में दिन भर थोड़ी-थोड़ी देर बाद बिजली के कट लगते रहे। जिससे पंखा व कूलर बंद होने से गर्मी से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। एसी-कूलर व फ्रिज के अधिक चलन से बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है जिससे दिन में कई स्थानों पर बिजली प्रभावित भी हुई।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में आज से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी