Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाई हरियाणा की छोरी सवी, भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

    Updated: Thu, 01 May 2025 02:42 PM (IST)

    हांसी की एक 13 वर्षीय बॉक्सर सवी कालीरामण ने सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। जॉर्डन के अम्मान में आयोजित फाइनल में सवी ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराया। कोच विनय कुमार के मार्गदर्शन और किसान परिवार के समर्थन से यह सफलता मिली। सवी के जीतने से हांसी में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    13 वर्षीय बॉक्सर सवी कालीरामण ने जीता गोल्ड मेडल

    संवाद सहयोगी, हांसी। शहर की 13 वर्षीय बॉक्सर सवी कालीरामण ने भारत का नाम रोशन करते हुए सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सवी ने कजाकिस्तान की प्रतिद्वंदी को 5-0 के एकतरफा अंतर से पराजित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच विनय कुमार के मार्गदर्शन में मेहनत कर रही हैं सवी

    सवी शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी हैं और पिछले तीन वर्षों से कोच विनय कुमार के मार्गदर्शन में मेहनत कर रही हैं। यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें एशिया के कई देशों की युवा खिलाड़ी शामिल हुए।

    किसान परिवार से हैं सवी

    आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सवी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता दीपक कालीरामण खेती करते हैं और मां एक गृहिणी हैं। परिवार में उनका एक छोटा भाई भी है। कोच विनय कुमार ने सवी कहा कि उनके समर्पण और समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था। सवी की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे हांसी में खुशी की लहर दौड़ गई है। कोच विनय कुमार ने बताया कि सवी के हांसी लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा पहुंचेगा 8500 क्यूसेक पानी, BBMB ने पंजाब कोटे के डायरेक्टर आकाशदीप को हटाया; विवाद के बीच नंगल छावनी में बदला