Haryana Crime: एक बीड़ी के लिए ले ली रिटायर्ड सिपाही के बेटे की जान, ईंटों से मार-मार कर उतारा था मौत के घाट
हरियाणा (Haryana Crime) के हिसार में एक सेवानिवृत्त सिपाही के बेटे की ईंट से चोट मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने शराब के नशे में बीड़ी मांगी और न देने पर ईंटों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

जागरण संवाददाता, हिसार। सीआईए ने सेवानिवृत्त सिपाही के बेटे विनोद नगर निवासी सुरेंद्र की ईंट से चोटे मार हत्या मामले में पकड़े तीन आरोपित कैंची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू को बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से इन्हें दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है।
बीड़ी नहीं देने पर कर दी थी हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों सूरज उर्फ धोलू, मोहित और अजय उर्फ कालू ने सुरेंद्र की ईंटों से चोंटे मारकर हत्या की थी। आरोपित सूरज ने शराब के नशे में न्यू जवाहर नगर के नजदीक सुरेंद्र से बीड़ी मांगी और न देने पर तीनों ने मिलकर सुरेंद्र को ईंटों से चोट मार कर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- अखनूर में बिहारी मजदूर की हत्या का पर्दाफाश, मकान मालिक ही निकला हत्यारा; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
थाना एचटीएम में विनोद नगर निवासी पुलिस विभाग के रिटायर्ड सिपाही रामनिवास ने मंगलवार को केस दर्ज करवाया था कि उनका बेटा 34 वर्षीय सुरेंद्र रायपुर रोड पर हेयर सैलून की दुकान पर काम करता था। सोमवार दोपहर को करीब दो बजे उसका बेटा खाना खाकर घर से दुकान पर काम करने के लिए गया था। शाम को घर वापस नहीं आया।
हत्या के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था शव
मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे न्यू जवाहर नगर निवासी बलजीत ने बताया कि सुरेंद्र की अज्ञात लोगों ने ईंट पत्थर मारकर हत्या के बाद न्यू जवाहर नगर के साथ लगते सेक्टर 1-4 की जमीन की झाड़ियों में फेंका हुआ था।
वह स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा। सुरेंद्र का करीब तीन साल पहले साहिल, मोनू, रोहित, मोहित, काकू, मोनू सूर्यनगर व विक्रम के साथ झगड़ा हुआ था। उसे शक है कि पुरानी रंजिश रखते हुए इन्होंने सुरेंद्र की हत्या की है।
अस्पताल ले जाने के बहाने युवक पर किया चाकू से हमला
वहीं, एक दूसरे मामले की बात करें तो, आईटीआई चौक के नजदीक प्रेम नगर के दीपक उर्फ दीपू पर बुधवार सुबह दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। प्रेम नगर के दीपक ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे पड़ोस में ही दुकान से वाशिंग पाउडर लेने जा रहा था।
रास्ते में दो युवकों ने उसकी पिटाई की। उसके बाद वह घर आ गया। युवक भी उसके घर आ गए। घर आकर युवकों ने स्वजन को कहा कि वो उनके बेटे को अस्पताल में दवाई दिलाकर आ रहे हैं। बाइक पर बैठकर दोनों दीपक को घर से महात्मा गांधी अस्पताल के पास ले गए। आईटीआई चौक के पास ही दीपक की कमर में चाकू से वार कर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।