Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident News: बरवाला फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में सास-बहू की मौत, कार चालक गंभीर

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:10 PM (IST)

    हरियाणा के बरवाला फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुग्राम से हिसार दवा लेने जा रहा परिवार दुर्घटना का ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरवाला फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में सास-बहू की मौत

    संवाद सहयोगी, हांसी। बरवाला फ्लाईओवर के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी बांस की रेलिंग से जा टकराई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार गुरुग्राम से हिसार एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वे बरवाला फ्लाईओवर के समीप पहुंचे, गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे हाईवे की किनारे लगी बांस की रेलिंग से जा टकराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महिलाओं की मौके पर मौत

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बांस की रेलिंग कार के आगे से घुसकर पीछे तक आर-पार हो गई। हादसे में कार में सवार विद्या देवी (50)वर्ष और रेखा (26)वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सास-बहू थी। कार चालक सिवानी बोलान निवासी देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक गुरुग्राम की मारुति कंपनी में काम करता है। विद्या देवी का पति भी गुरुग्राम में मारुति कंपनी में कार्यरत है। उसे कंपनी में छुट्टी न मिलने से विद्या और रेखा को लेकर चालक देवेंद्र आया था।

    राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी

    राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और घायल चालक को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दोनों महिलाओं के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके स्वजन को सूचित किया गया।

    सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा फ्लाईओवर के तीखे मोड़ के कारण होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों का पता घायल चालक से पूछताछ के बाद ही चल सकेगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे पर सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो बजे तक बंद हुई कार्यवाही; वकीलों से खाली कराया परिसर