पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दो बजे तक कामकाज बंद; वकीलों से खाली कराया परिसर
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बार एसोसिएशन को अलर्ट मिलने के बाद वकीलों से सतर्क रहने की अपील की गई है। परिसर में क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बार एसोसिएशन को एक बम की धमकी संबंधी अलर्ट मिला। इस अलर्ट की जानकारी मिलते ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सभी वकीलों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव गगनदीप जम्मू द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी को परिसर में कोई संदिग्ध या लावारिस वस्तु दिखाई दे तो इसकी तुरंत जानकारी बार एसोसिएशन के कार्यालय को दें।
कोर्ट में 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित
सावधानी बरतते हुए सभी वकीलों से अनुरोध किया गया है कि वे तुरंत कोर्ट रूम को खाली कर दें। इस एहतियाती कदम के तहत अदालती कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
हमें बम की धमकी मिली है। जैसे ही हमें संदेश मिला, वकीलों और कर्मचारियों को उच्च न्यायालय खाली करने के लिए कहा गया। न्यायालय का काम दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
-गगनदीप जम्मू, बार एसोसिएशन सचिव
आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को गुरुवार को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट परिसर की तलाशी शुरू की। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर के अधिकांश हिस्सों को खाली करा लिया गया है और फिलहाल आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस के एसडीपीओ (सेंट्रल) उदयपाल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस को एक ई-मेल भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि कॉम्प्लेक्स में एक आईईडी लगाया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने गहन तलाशी शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को अंबाला में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को भी बम की धमकी के बाद कुछ समय के लिए खाली कराया गया था, जो बाद में एक अफवाह निकली।
(एएनआई इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।