Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी कलाकार अनामिका बोलीं- बार डांसर ने पति पर डोेरे डाल बर्बाद किया वैवाहिक जीवन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Dec 2018 12:38 PM (IST)

    हरियाणवी कलाकार अनामिका बावा उर्फ एनी बी ने कहा है कि एक बार डांसर ने उसका पारिवारिक जीवन तबाह कर दिया। उसने बार डांसर की प्रताड़ना से परेशान होकर ही खुदकुशी की कोश्‍ािश की।

    हरियाणवी कलाकार अनामिका बोलीं- बार डांसर ने पति पर डोेरे डाल बर्बाद किया वैवाहिक जीवन

    हिसार, जेएनएन। पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्‍महत्‍या की कोशिश करने वाली हरियाणवी कलाकार अनामिका बावा उर्फ एनी बी ने कहा है कि एक बार डांसर ने उसके दांपत्‍य जीवन को तबाह कर दिया। बार डांसर द्वारा परेशान होकर ही उसने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। पारिवारिक जीवन तबाह करने के बाद भी वह फोन कर परेशान करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदकुशी की कोश्‍ािश करने के बाद अनामिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनामिका को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने शनिवार देर शाम घर में कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया था।

    अनामिका उर्फ एनी बी हरियाणा की मशहूर डांसर, गायिका और माॅडल हैं। अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद एनी बी ने पति शेखर के साथ रह रही एक बार डांसर पर बार-बार फोन कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि इस बार डांसर ने इस कदर परेशान किया कि उसने आत्‍महत्‍या करने की कोश्‍ािश जैसा कदम उठा लिया। 

    पूरे मामले में हिसार की आजाद नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर रही है। उल्लेखनीय है कि 29 वर्षीय एनी बी ने करीब 12 साल पहले मॉडलिंग शुरू की थी। अब तक उन्होंने 4000 से अधिक हरियाणवी एलबम में काम किया है। फिलहाल वह सपना चौधरी के भाई करण के साथ टोक एलबम में काम कर रही हैं।

    अस्पताल से घर पहुंचने के बाद अनामिका ने कहा, शनिवार को उसके पति शेखर का जन्मदिन था। पति के साथ रह रही दिल्ली की एक बार डांसर मुझसे फोन कर बोली कि शेखर तुम्हारे पास है। इन्कार करने के बावजूद उसने बार-बार फोन कर मुझे प्रताड़ित किया। इससे दुखी होकर मैंने कीटनाशक पी लिया था।

    अनामिका ने बताया कि मॉडलिंग के सिलसिले में वह 13 साल पहले रोहतक गई थी। तब उसकी मुलाकात गोहाना अड्डा क्षेत्र निवासी शेखर से हुई थी। कई मुलाकातों के बाद हमने साल 2013 में शादी कर ली थी और हमारा पांच साल का बेटा अद्वितीय है। पति से अनबन के बाद डेढ़ साल से वह नवदीप कालोनी स्थित मायके में रह रही है। उसका तलाक का केस रोहतक कोर्ट में विचाराधीन है।

    यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर ने वॉट्सएप ग्रुप पर डाल दी ऐसी वीडियो, हंगामा मचा

    अनामिका ने बताया कि डेढ़ साल पहले शेखर के जीवन में आई दिल्ली निवासी बार डांसर ने मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद कर दिया। वह शेखर के साथ गुजारे पल भूलकर अपने बेटे के सहारे जिंदगी बिताना चाहती है, लेकिन यह बार डांसर उसे चैन से नहीं रहने दे रही है।

    बार डांसर ने देर रात अस्पताल आकर किया हंगामा

    अनामिका ने बताया कि बार डांसर से फोन पर बात करते-करते उसने कीटनाशक पीया था। बार डांसर उस समय गुरुग्राम में थी। वह रात 11.30 बजे सिविल अस्पताल में पहुंच गई और उससे बहस करते हुए हंगामा किया। मेरे परिजनों उसे मुश्किल से शांत किया था। बाद में वह चली गई।

    सपना चौधरी ने फोन कर पूछा हालचाल

    अनामिका ने कहा, मशहूर हरियाणवी रागिनी गायिका व डांसर सपना चौधरी ने फोन कर मेरा हाल-चाल जाना। सपना चौधरी ने हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा हरियाणवी कलाकार पूजा हुड्डा ने भी घर आकर मुझसे मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें: विवाहिता से पति, ससुर, जेठ और देवर ने किया सामूहिक दुष्कर्म, घुमाते रहे गाड़ी में

    -----

    ''हम अनामिका के बयान लेने देर रात सिविल अस्पताल में गए थे। उन्होंने तब बयान देने से इन्कार कर दिया था। सामने आए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

                                                                                      - मेवारानी एसआइ, आजाद नगर थाना, हिसार।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें