Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांसी SDM गिरफ्तार: 6 महीने तक किया युवक का यौन-शोषण, गन-प्वाइंट पर कराता था मालिश; फिर ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:04 PM (IST)

    हरियाणा में पुरुष कर्मचारी के साथ यौन शोषण करने के मामले में एचसीएस हांसी एसडीएम कुलभूषण को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में हिसार पुलिस ने संबंधित थाना में आइपीसी सेक्शन 377 में केस दर्ज किया है।मामला सरकार के संज्ञान में आने के बाद हिसार पुलिस ने जांच शुरू की थी। केस में एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं को जोड़ा है।

    Hero Image
    यौन-शोषण के मामले में हांसी के एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है (संकेतात्मक चित्र)

    पीटीआई, हिसार। हरियाणा के हिसार के अंतर्गत फतेहाबाद के एक पुरुष कर्मचारी के साथ यौन शोषण करने के मामले में एचसीएस हांसी एसडीएम कुलभूषण बंसल फंस गए हैं। उन्हें पुरुष कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके खिलाफ हिसार पुलिस ने वीरवार रात को यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे पहले एसडीएम को वीरवार शाम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे।

    पीड़ित कर्मी की तरफ से इस मामले में सीएम विंडो से लेकर एससी आयोग, डीजीपी व अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी थी। हिसार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मोहन ने कहा कि बंसल को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

    बंसल की गिरफ्तारी हरियाणा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक वंचित वर्ग के कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई।

    कर्मचारी ने यौन शोषण के लगाए आरोप

    कर्मचारी ने अधिकारी पर जातिवादी टिप्पणी करने और छह महीने तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया। बंसल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    चूंकि घटना छह महीने पहले हुई थी, इसलिए मामला आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। हांसी के उपमंडल मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत अधिकारी को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया।

    चपरासी के रूप में काम करता था पीड़ित

    शिकायतकर्ता ने दावा किया कि एचसीएस अधिकारी ने उसे अनुबंध पर चपरासी के रूप में काम पर रखा था। पीड़ित ने बताया, 'वह मुझे अपने आधिकारिक आवास पर मालिश के लिए बुलाता था।

    जब वह गलत काम करने लगा, तो मैंने कई बार मना किया, लेकिन वह पिस्तौल लेकर आता था और मुझे नौकरी से निकालने की धमकी देता था। बाद में, मैंने सबूत के तौर पर इस शोषण का वीडियो बनाया। मैंने वहां जाना बंद कर दिया। जिसके बाद मैंने या तो मर जाने या उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। उसने बताया कि मैं हार्ट पेशेंट हूं।

    आवास के ड्राइवर रूम में ले जाता था

    मीडिया के सामने पीड़ित ने बताया कि आरोपित हिसार के सरकारी आवास में परिवार समेत रहता है। उसे वो मसाज कराने के बहाने ड्राइवर रूम में लेकर जाता। उसे कभी छुट्टी नहीं दी। पीड़ित के अनुसार उसका बच्चा बीमार था तब भी उसे बुलाया। पीड़ित इस समय हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत है।

    यह भी पढ़ें- 'साहब मसाज करने बुलाते थे, फिर पिस्तौल दिखाकर...', हरियाणा में IPS के बाद अब HCS अधिकारी पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप