Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर ने ट्रेन रोकने को गैंगमेन से मांगा लिखित आदेश तो जमकर चले लात-घूंसे

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 11:58 AM (IST)

    रेलवे लाइन की चेकिंग का काम कर रहे गैंगमैन ने ट्रेन के ड्राइवर को रास्ते में गाड़ी रोकने की बात कही। बिना लिखित आदेश के गाड़ी रोकने के लिए उसने मना कर दिया।

    ड्राइवर ने ट्रेन रोकने को गैंगमेन से मांगा लिखित आदेश तो जमकर चले लात-घूंसे

    जेएनएन, मंडी आदमपुर (हिसार)। आदमपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे गैंगमेन व सवारी गाड़ी के चालक में हाथापाई होने के कारण रेवाड़ी से चलकर फाजिल्का जाने वाली ट्रेन करीब आधा घंटा लेट हो गई। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी से चलकर फाजिल्का जाने वाली ट्रेन के आदमपुर स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे लाइन की चेकिंग का काम कर रहे 3-4 गैंगमैन ने गाड़ी के चालक को रास्ते में गाड़ी रोकने की बात कही। इस पर चालक ने बिना लिखित आदेश के गाड़ी रोकने से मना कर दिया, जिस पर गैंगमेन भड़क गए और चालक के साथ बहस करने लगे।

    यह भी पढ़ें: महिला ने सैन्‍य अफसर के पिता पर किया दुष्‍कर्म का केस, फिर मांगे दो करोड़

    गैंगमेन द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर चालक ने उनसे उनके आइडी कार्ड दिखाने को कहा। आइडी कार्ड मांगने से गैंगमेन और ज्यादा तैश में आ गए और चालक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होने पर यात्रियों ने बीच-बचाव किया और चालक को बचाया। चालक ने इसकी शिकायत आदमपुर रेलवे स्टेशन और रेलवे पुलिस चौकी को की। इस दौरान करीब 35 मिनट तक गाड़ी आदमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार व भाजपा को भी चढ़ा क्रिकेट का बुखार, कराएगी टी-20 चैंपियनशिप