शर्मनाक: पिता से बचकर भागी और फिर हाेती रही दुष्कर्म का शिकार
पंजाब के बठिंडा कर एक नाबालिग लड़की से उसके पिता ने दुष्कर्म करने की कोश्ािश की। उससे बचने के लिए वह घर से भाग गई। इसके बाद वह डेढ़ माह तक दुष्कर्म का शिकार होती रही।
जेएनएन, हिसार। पंजाब के बठिंडा जिले के गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की की कहानी दिल दहला देनेवाली है। पिता ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो बचने के लिए घर से भाग गई। लेकिन, इसके बाद वह करीब ड़ेढ़ माह तक दुष्कर्म का शिकार होती रही। हिसार व राजस्थान के सात लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर उससे दुष्कर्म किया। हिसार रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी को उसने आपबीती सुनाई तो उसे इस नरक से मुक्ति मिली।
बठिंडा की नाबालिग लड़की को हिसार और राजस्थान में सात लोगों ने किया दुष्कर्म
हिसार की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चार नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में अपने पिता पर भी दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। दूसरी ओर पिता ने पुलिस को बताया कि वह सात दिन से लापता थी।
यह भी पढ़ें: चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, फिर पाप छिपाने को देने लगा धमकी
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने बताया कि वह करीब डेढ़ माह पूर्व घर से भागकर हिसार आ गई थी। यहां रेलवे स्टेशन पर कैंटीन पर काम करने वाला अमर उसे अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रेलवे के सफाई ठेकेदार राम अवतार ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दो युवक कमरे के बाहर खड़े पहरा देते रहे। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ दिया गया।
नाबालिग ने बताया कि जब वह बुकिंग काउंटर के पास बैठी थी तो एक बुजुर्ग ने उसे दिलासा दिया और शीशमहल के नजदीक अपने घर ले गया। वहां बुजुर्ग ने दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने नाबालिग को अपने बेटे सुरजीत से शादी करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सुरजीत ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग के अनुसार, जब उसने घर से बाहर जाने की इच्छा जताई तो सुरजीत ने उसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। एक दिन सुरजीत कमरे की चाबी पड़ोस के किरयाणा दुकान संचालक को देकर चला गया। इसके बाद पीडि़त ने खिड़की से आवाज लगाकर किरयाणा संचालक से कमरे का दरवाजा खुलवाया और फिर से रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: बहन को खाना बनाने कह घर से गया युवक, व्हाट्स एप पर मैसेज देख मचा हड़कंप
लड़की ने बताया कि यहां से अमर उसे ट्रेन से राजस्थान के अलवर से आगे किसी अनजान जगह पर ले गया। वहां अमर के साथ एक वकील व एक बिजली कर्मचारी ने भी उससे दुष्कर्म किया। तीन दिन बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद वह ट्रेन से हिसार रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यहां पर उसे रामकिशन नामक व्यक्ति मिला। वह उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह किसी तरह हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इस दौरान उसे रेलवे स्टेशन पर बैठी देखकर एक पुलिस कर्मचारी ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिसकर्मी ने उसे तुरंत जीआरपी थाने पहुंचाया। जीआरपी ने पीडि़त का मेडिकल करवाया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
-----
सात दिन से लापता थी बेटी : पिता
जीआरपी ने नाबालिग के परिजनों को उसके हिसार होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पिता बुधवार को हिसार पहुंचा। पुलिस ने उसे पूरी जानकारी दी। पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले सात दिनों से उसकी बेटी घर से लापता है।
-----
'' पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। नाबालिग का मेडिकल करवा दिया गया है। नाबालिग ने अपने पिता पर भी दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाया है।
-राजेंद्र कुमार, थाना इंचार्ज, जीआरपी, हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।