घर लौटी अपहृत युवती बोली, दो युवक बंधक बनाकर करते थे सामूहिक दुष्कर्म
घर लौटी अपहृत युवती ने बताया कि दो युवक उसे राजस्थान ले गए और फिर एक घर में बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।
जेएनएन, हिसार। दो युवक तीन जून को एक युवती को अपहृत कर राजस्थान ले गए और फिर उसे कई दिनों तक सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाते रहे। युवती किसी तरह उनके चंगुल से भागी और घर पहुंचकर परिजनों को सारी बात बताई।
युवती ने बताया कि गोरछी गांव निवासी बलजीत और धीरा उसका अपहरण कर उसे राजस्थान के जिला पाली के गांव पटवा में ले गए। वहां दोनों ने उसे वहां उसे एक कमरे में ले जाकर बंधक बना दिया। फिर दोनों कई दिनों तक उससे सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। युवती के मुताबिक जब वह विरोध जताती थी तो दोनों से उसे मारने की धमकियां देते थे।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक: अधेड़ ने सात साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
युवती के मुताबिक वह किसी तरह दोनों के चंगुल भाग गई और अपने घर लौट आई। उसे लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहले पिता ने बेटी पर डाली गलत निगाह, घर से भागी तो फंस गई जाल में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।