Haryana News: हिसार में विदेश भेजने और असला लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी, युवकों ने शख्स को ऐसे लगाई लाखों की चपत
अग्रोहा में अमेरिका भेजने और हथियार लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पटियाला और रतिया के दो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

संवाद सहयोगी, अग्रोहा। अमेरिका भेजने और असला लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला अग्रोहा थाना में आया है।
जिला पटियाला के गांव डानकलां और जिला फतेहाबाद तहसील रतिया के गांव लाली निवासी दोनों युवकों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली। अग्रोहा थाना पुलिस में दोनों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
गांव नंगथला निवासी बलवंत ने अग्रोहा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि किसी रिश्तेदार के माध्यम से उसकी जान पहचान रतिया के गांव लाली निवासी विनोद कुमार के साथ हुई थी।
बलवंत ने बताया कि एक दिन आरोपित विनोद का फोन आया और बोला वह एक आदमी को जानता है जो उसके बेटे अमित को मुकदमा से मुक्त करवा देगा और हथियार का लाइसेंस बनवा देगा।
30 नवंबर को आरोपित विनोद ने अग्रोहा में उसे दिल्ली हाल आबाद पटियाला निवासी राहुल उर्फ रोहित से मिलवाया। जहां आरोपित राहुल ने उससे अमेरिका भेजने के लिए 25 लाख रुपये व लाईसैस बनवाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये व उसके बड़े लड़के अमित को मुकदमा से निकलवाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे।
पीड़ित ने बताया उसी दिन उसने आरोपित राहुल को गोल्ड लोन से जेवरात गिरवी रखकर 10 लाख 90 हजार दे दिए। उसके बाद आरोपित राहुल के बताए बैंक खाते में करीब 25 लाख 37 हजार रुपये और भेज दिए।
दोस्तों के साथ भी की ठगी
पीड़ित बलवंत ने बताया कि आरोपित राहुल ने उसे पूरे विश्वास में ले लिया और कहा उसके अमेरिका में कई होटल है, जहां कामगरों की आवश्यकता है। यदि उसके और कोई परिचित है तो वह उन्हें भी अमेरिका भेज देगा।
पीड़ित ने बताया कि आरोपित की बातों में आकर उसके बेटे सोनी ने अपने दोस्त जिला सोनीपत के गांव छिछराना निवासी अंकित और सोनीपत के गांव जाजी निवासी अजय को आरोपित से मिलवाया जिन्होंने आरोपित राहुल के खाते में 46 लाख रुपये डाल दिए। बलवंत ने बताया कि आरोपित राहुल ने कनाडा वर्क वीजा लगवाने के नाम पर सुमन देवी निवासी गांव खारा खेड़ी हाल अग्रोहा से भी करीब 8 लाख रुपये की ठगी की है।
मेडिकल के लिए गए तब हुआ ठगी का अहसास
पीड़ित ने बताया कि जब आरोपित ने उसके बेटे और उसके दोस्तों को 8 फरवरी को मोहाली अस्पताल में मेडिकल के लिए बुलाया। जब उन्होंने आरोपित से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया ,जब वे आरोपित के बताए पते पर जाकर राहुल उर्फ रोहित का पता किया तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला और उसके आस पड़ोस में पता करने पर पता चला कि आरोपित रोहित उर्फ राहुल अपने घर से सामान व परिवार सहित कही चला गया है।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू
अग्रोहा थाना जांच अधिकारी एएसआई संदीप सांगवान ने बताया कि शिकायत पर दोनों आरोपित जिला पटियाला के गांव डानकलां निवासी राहुल उर्फ रोहित और जिला फतेहाबाद तहसील रतिया के गांव लाली निवासी विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।