Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुर करता था छेड़छाड़, सास बोलती थी- बड़े शहरों में यह आम बात

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 05:56 PM (IST)

    एक ससुर अपनी ही बहू पर गंदी निगाह रखने लगा। वह उससे छेड़छाड़ करता था। यही नहीं, महिला के देवर ने भी उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।

    ससुर करता था छेड़छाड़, सास बोलती थी- बड़े शहरों में यह आम बात

    जेएनएन, हिसार। उसने हालातों से समझौता करके फिर से अपना घर बसाने के लिए ससुराल की दहलीज में कदम रखा था। पर, पति की गैरमौजूदगी में ससुर की हरकत ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया। बहू के साथ छेड़छाड़ करता था। देवर भी मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म का प्रयास कर चुका था। जब उसने विरोध किया तो सास बोली, यह तो बड़े शहरों में आम बात है। अगर घर में रहना है तो जैसा कहते हैं वैसा ही करना होगा। इसके साथ ही दहेज की बढ़ती मांग से प्रताड़ित विवाहिता ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के मुताबिक उसकी शादी अप्रैल 2016 में आजाद नगर निवासी युवक से हुई थी। शादी के दो दिन बाद ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इस कारण वह अपने मायके में लौट आई थी, पर परिवार के कहने पर वह घर बसाने के लिए सबकुछ भुलाकर लौटने का फैसला कर लिया। आरोप है कि तब ससुरालियों ने फोन करके एक लाख रुपये और पति के लिए कड़ा लेकर आने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें: दहेज की डिमांड पूरी न हुई तो देवर व ननदोई ने किया विवाहिता से दुष्कर्म

    परिवार ने लाखों रुपये विवाह पर खर्च किए थे। ससुरालियों की हर मांग को पूरा किया मगर उनका लालच कम नहीं हुआ। आरोप है कि उसे ताने मारे कि न कार दी और न 10 लाख रुपये दहेज में दिए। ऐसे में सबकुछ सहन करती रही, ताकि उसके मायके वाले परेशान न हों। आरोप है कि पति जब घर से चला जाता था, ससुर उसका हाथ पकड़ लेता था। देवर भी मौका देखकर तीन बार दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है।

    यह भी पढ़ें: पत्नी अक्‍सर मायके चली जाती थी, दुखी पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

    दोनों की हरकतें बढ़ने लगीं तो उनका विरोध किया। सास ने उसे गलत ठहरा दिया। बोली कि बड़े शहरों में इस तरह के मामले आम बात है। घर में रहने के लिए यह सब करना पड़ेगा। पीड़िता ने बताया कि अत्याचार बढ़ने पर उसने अपने परिजनों को मामले से अवगत करवा दिया।

    यह भी पढ़ें: कार में लड़कियां सप्‍लाई करने ले जा रहा था युवक, पुलिस के हत्‍थे चढ़ा

    कई बार पंचायतें हुईं। उसमें आरोपी ने दोबारा परेशान न करने की बात कहकर समझौता कर लेते थे। कुछ दिन ठीक रहते, फिर मारपीट, दहेज की मांग व शारीरिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो जाता। आखिरकार महिला सैल में काउंसिलिंग के पश्चात भी समाधान नहीं निकला तो उसने उक्त आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया।