11 हजार वोल्ट की लाइन के टूटे खंभे पर चढ़ने से ड़रते है कर्मचारी, बदलने के नाम पर जिम्मेदार मौन
करीब चार साल पहले एक युवक की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली की तारों के चपेट में आने पर करंट लगने से मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, हिसार : करीब चार साल पहले एक युवक की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली की तारों के चपेट में आने पर करंट लगने से मौत हो गई थी। उस मौत के बाद भी जिम्मेदार अफसर नहीं जागे। अब भी सरकार तंत्र का आलम ये है कि वार्ड-17 की न्यू माल कालोनी में एक युवक की मौत जिस 11 हजार वोल्ट की लाइन से हुई उसका खंभा तभी से क्षतिग्रस्त है। जो कभी भी टूट सकता है। जिसके कारण क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन स्थिति ये है कि जिम्मेदार अफसर शिकायतें करने के करीब चार साल बाद भी इसकी सुध नहीं ली है। अब क्षेत्रवासी इस मामले में मेयर से लेकर अधिकारियों तक बार बार गुहार लगा रहे है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
ये है समस्या
जयभगवान, सूरत सिंह, राजेश, सोना देवी और कृष्ण ठेकेदार ने बताया कि वार्ड-17 की न्यू मान कालोनी में से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन गुजरी हुई है। इस लाइन की चपेट में आने से करीब चार साल पहले एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद 18 मई 2019 से हम लगातार पार्षद, बिजली विभाग के एसई, मेयर से लेकर इंजीनियरों तक को कई बाद मामले से अवगत करवा चुके है। सभी ने आश्वासन तो दिए लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ। जयभगवान ने बताया कि अब तो हालात ये है कि मेयर फोन नहीं उठाते। उनके पीए कई बार फोन करने पर फोन तो उठाया लेकिन वे आश्वासन तक ही सीमित रह गए। जबकि यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। इस खंभे पर बिजली कर्मी भी चढ़ने से डरते है बावजूद इसके अभी तक नहीं बदला गया है। जिस कारण क्षेत्रवासी डर के साये में है। मेरी बिजली प्रशासन से मांग है कि वार्ड में जिस क्षेत्र में बिजली संबंधित समस्याएं है। उनका समाधान करवाया जाए।
महेंद्र जुनेजा, पार्षद वार्ड-17, हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।