Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के गांवों में बदल गया बिजली का समय, 16 घंटे मिलेगी सप्लाई; पढ़ें पूरी खबर

    हरियाणा के गांवों में बिजली आपूर्ति का समय (Electricity time in Haryana) बदल गया है। हिसार और दिल्ली जोन के लिए नया शेड्यूल जारी हुआ है जिसके अनुसार ग्रामीणों को दोपहर और रात को बिजली मिलेगी। इस नए शेड्यूल के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर लू के मौसम में लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

    By Amit Dhawan Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का समय बदला (File Photo)

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश के गांवों में अब बिजली सप्लाई का समय बदल गया है। हिसार और दिल्ली जोन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्रामीणों को दोपहर और रात को बिजली दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर सरकार को घेरते हुए लू के मौसम में हरियाणा के लोगों को बेहाल करने की बात कहीं है। साथ ही भाजपा सरकार पर एयर कंडीशन में सुस्ताने का आरोप लगाया है।

    हिसार जोन में क्या होगा बिजली का समय?

    बिजली निगम की तरफ से गर्मी बढ़ने के साथ ही दिन-रात के समय लोगों को दिक्कत न हो उसे देखते हुए नया शेड्यूल बनाया गया है। हिसार जोन में दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बिजली आएगी।

    उसके बाद शाम सात बजे से अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे तक बिजली सप्लाई जारी रहेगी। सुबह साढ़े छह से दोपहर 12 बजे तक और शाम साढ़े चार से सात बजे तक आठ घंटे का कट ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा। हिसार जोन में हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद और फतेहाबाद सर्कल आते हैं।

    दिल्ली जोन में बिजली का समय अलग

    इसी प्रकार दिल्ली जोन में फरीदाबाद, गुरुग्राम-1, गुरुग्राम-दो, नारनौल, रेवाड़ी और पलवल सर्कल आते हैं। इस क्षेत्र के गांवों में सुबह 11.15 से दोपहर 3.45 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी। शाम को 6.30 बजे से सुबह छह बजे तक बिजली सप्लाई सुचारू रहेगी।

    प्रदेश की नायब सैनी सरकार चिलचिलाती गर्मी में हरियाणा के लोगों पर रोज नया जुल्म ढा रही है। ताजा फरमान रोज आठ घंटे बिजली कटौती का किया गया है। लू के मौसम में हरियाणा के लोगों को बेहाल छोड़ कर भाजपा सरकार एयरकंडीशन से सुस्ता रही है।

    रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस

    ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर राहत देगी सरकार; जानिए कैसे मिलेगा मुआवजा?

    ये भी पढ़ें- मिशन ओलंपिक-2036 की तैयारी में जुटी नायब सरकार, 36 पदक लाने का लक्ष्य; जारी किए 20 करोड़ रुपये