बहादुरगढ़ में झज्जर रोड पर सड़क पर सजी हैं दुकानें, फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीरों को परेशानी
बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर सब्जी मंडी भी है। इस मंडी के सामने व मंडी के दोनों मुख्य गेट के दोनों तरफ दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। यहां पर भी सुबह-शाम व दोपहर के समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर करीब एक किलोमीटर तक अतिक्रमण का साया है। यहां पर दुकानदारों के साथ-साथ रेहड़ी वाले और गाड़िया लुहारों ने अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदारों ने फुटपाथ के साथ-साथ सड़क की बरम पर भी कब्जा कर रखा है। ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर अवैध कब्जा होने की वजह से राहगीर मजबूरीवश सड़क से आवागमन करते हैं। इस दौरान वे वाहनों की चपेट में आकर चोटिल भी हो जाते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों का यहीं से होता है शहर में आवागमन
राहगीरों के साथ-साथ शहर के लोगों ने भी मांग की है कि सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। झज्जर रोड से प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है, मगर उनकी ओर से कभी भी कार्रवाई नहीं की जाती है। अतिक्रमण की वजह से झज्जर रोड पर कबाड़ी मार्केट, पीर बाबा चौक, बादली चुंगी चौक के पास रह-रहकर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में अधिकारियों की गाड़ियां भी फंसी रहती हैं मगर दुकानदारों के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में वे भी बेबस हैं।
सब्जी मंडी के बाहर भी खूब है अतिक्रमण
झज्जर रोड पर सब्जी मंडी भी है। इस मंडी के सामने व मंडी के दोनों मुख्य गेट के दोनों तरफ दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। यहां पर भी सुबह-शाम व दोपहर के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन की ओर से कभी-कभार ही एक दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और कर्मचारियों के जाते ही दुकानें फिर से सज जाती हैं।
मगर नहीं की जा रही कोई कार्रवाई
झज्जर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर में किसी भी सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। वे जल्द ही एक टीम बनाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस अभियान में पुलिस की भी मदद ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।