हिसार: शराब के नशे में सीढ़ियों से गिरकर व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव
हिसार में दिल्ली बाइपास स्थित भानू चौक के पास एक होटल में शराब के नशे में सीढ़ियों से गिरने से 54 वर्षीय रवि की मौत हो गई। रवि नारनौंद के गैबीनगर का न ...और पढ़ें
-1767464655443.jpg)
शराब के नशे में सीढ़ियों से गिरकर व्यक्ति की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, हिसार। दिल्ली बाइपास पर भानू चौक के नजदीक एक होटल में शुक्रवार रात को शराब के नशे में सीढ़ियों से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रवि (54) नारनौंद क्षेत्र के गांव गैबीनगर का रहने वाला था।
शनिवार दोपहर को पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैबीनगर का रहने वाला रवि भानू चौक के पास एक होटल में काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को उसने होटल में बैठकर शराब पी। शराब का ज्यादा सेवन होने के बाद वह कमरे में जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहा था।
नशे में होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया। जिस कारण उसको चोटें आई। घायल हालत में होटल में काम करने वाले उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।