Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में डेंगू बुखार के मामलो की संख्या 19 हुई, मलेरिया का भी एक मामला दर्ज

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    हिसार में डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि हो रही है जहां तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 19 तक पहुँच गई है। मलेरिया का भी एक मामला दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्रों में जाँच कर रहा है और लोगों को जागरूक करने के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है। जलभराव वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की जाँच कर रही हैं।

    Hero Image
    वर्षा के मौसम के बाद डेंगू के मामलों में वृद्धि

    जागरण संवाददाता, हिसार। वर्षा के मौसम के बाद डेंगू बुखार के मरीजाें की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले में डेंगू बुखार के तीन और नए मामले सामने आए है। जिसके कारण डेंगू बुखार के मरीजाेंं की संख्या बढ़कर 19 पर पहुंच गई है। वहीं मलेरिया का एक मरीज भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू बुखार के रोगियों के एरिया में ब्लड स्लाइड बनाकर आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। नगर निगम की तरफ से शहर में फोगिंग करवाई जा रही है। जिला मलेरिया शाखा की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

    इसके अलावा डेंगू और मलेरिया के लारवा मिलने पर मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस दिए जा रहे हैं। शहर के आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। इन एरिया में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन गांवाें में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेज कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डिप्टी सीएमओ डा. सुभाष खतरोजा ने बताया कि डेंगू बुखार के 19 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मलेरिया का एक केस आने से संख्या बढ़कर 10 हो गई है। डेंगू और मलेरिया से ग्रस्त मरीजों के घर जाकर बाकी सदस्यों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं।