झज्जर में डिलीवरी ब्वाय ने पैकेट के अंदर बदला प्रोडक्ट, लाखों का लगा रहा था कंपनी को चूना
झज्जर में डिलीवरी ब्वाय ने पैकेट के अंदर का प्रोडक्ट बदलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अद ...और पढ़ें

झज्जर, जागरण संवाददाता। झज्जर में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि बिजेंद्र निवासी रिटोली जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी झज्जर में बतौर मैनेजर कार्यरत है। उनका काम फ्लिपकार्ट के आर्डर डिलीवरी करने का है। उनकी कंपनी में एक कर्मचारी निरंजन निवासी फरमाना जिला रोहतक हाल सिलानी गेट झज्जर डिलीवरी का काम करता है।
उसको 18 सितंबर 2022 को पैकेट डिलीवरी करने के लिए दिए थे। जब वह वापिस आया तो उन्होंने शक के आधार पर बचे हुए पैकेट खोल कर चेक किए। चैक करने पर पाया कि उन पैकेट के अंदर प्रोडक्ट बदल दिए और डुप्लीकेट प्रोडक्ट डाल दिए गए हैं। ऐसे कुल 10 पैकेट थे जिसमें एप्पल कंपनी की घड़ी और पेंसिल थी, जिनकी कीमत करीब 4,36,731 रुपये है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आरोपितों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
मामले में चल रही जांच में दो आरोपितों को झज्जर क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपक निवासी गांव मातन जिला झज्जर व निरंजन निवासी फरमाना जिला रोहतक हाल सिलानी गेट झज्जर के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ में धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले के संबंध में खुलासा हुआ। अदालत ने एक आरोपित निरंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि, आरोपित दीपक को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
शराबी पोते ने दादी से मांगे पैसे, नहीं देने पर किया जानलेवा हमला
संवाद सूत्र, साल्हावास। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहू में एक पोते द्वारा अपनी दादी के साथ बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पोता अक्सर अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा करता था। एक दिन दादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो पोते ने जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद इलाज के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बहू निवासी शांति ने बताया कि उनका एक लड़का है और शादीशुदा है।
बेटे मंगू के दो लड़के हैं। पोता लाल सिंह अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगा करता था। जब पैसे उनके पास होते थे तो वह हमेशा दे दिया करती थीं। शनिवार को भी पोता लाल सिंह उनके पास पैसे मांगने के लिए आया। पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने मना कर दिया। इतना सुनते ही वह गुस्से से चला गया। रविवार की मध्य रात्रि 1:30 बजे वह घर में चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान उनका पोता लाल सिंह उनके पास आया और पैसे नहीं दिए जाने की बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी।
उसके बाद लाल सिंह बुरी तरह से जख्मी कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। फिर शांति को परिवार के लोग सिविल अस्पताल झज्जर में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शांति की शिकायत के आधार पर पोते लाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
12 जगह आई चोटें
दी गई शिकायत के बाद सामने आया कि पोते ने इतनी बुरी तरह से पीटा की शांति को लगभग 12 जगह चोटें आई हैं। वहीं, शांति का इलाज अभी पीजीआई में चल रहा है। शांति ने अपने पोते लाल सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।