दादरी में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट में तीन की मौत, कार की बॉडी काटकर निकाले शव
दादरी में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हरिद्वार से लौट रही एक वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र में बीती रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक वैगनआर कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए। कार में कुल छह लोग सवार थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राहगीरों ने किया फोन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर कार की बॉडी काटी और सभी को बाहर निकाला। घायलों को बचाने के लिए चार पुलिसकर्मियों ने अपना रक्त तक दान किया।
मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार, चालक गौरव (पुत्र रूप चंद, निवासी ग्राम सुरवारी, कोशीकला, मथुरा) अपनी टैक्सी में पांच यात्रियों को लेकर हरिद्वार से फरीदाबाद (हरियाणा) लौट रहा था। रात करीब 10:30 बजे बील अकबरपुर के पास यह हादसा हुआ। मृतकों में गौरव, लोकेश (पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी हनुमान नगर, खेडीपुर, फरीदाबाद), और गौतम (पुत्र जगवीर, निवासी जंवा छांयसा, फरीदाबाद) शामिल हैं। घायलों में ललित (पुत्र महेंद्र, निवासी कोडला, होडल, पलवल, हरियाणा) की हालत गंभीर है, जबकि हरविंदर (पुत्र नरेंद्र, निवासी छांयसा, फरीदाबाद) और कुलदीप (पुत्र ईश्वर, निवासी जंवा छांयसा, फरीदाबाद) का उपचार चल रहा है।
ट्रक चालक मौके से फरार
कोतवाली प्रभारी दादरी अरविंद कुमार ने बताया कि कार सवार हरिद्वार में गंगा स्नान कर फरीदाबाद लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वैगनआर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद हादसे की सटीक वजह स्पष्ट होगी। वैधानिक कार्रवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।