Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढक्‍कनों की गोटियां बना मिट्टी में कैरम खेलते मासूमों की वायरल फोटो पर लोगों का आया दिल

    By manoj kumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 12:27 PM (IST)

    वायरल हो रही इस फोटो पर अलग अलग यूजर ने भिन्‍न- भिन्‍न प्रतिक्रियाएं दी है। यूजर्स ने लिखा बच्‍चों के चेहरे पर मुस्‍कान देखकर साफ तौर पर जाहिर है खुशियां पैसों की मोहताज नहीं होती

    ढक्‍कनों की गोटियां बना मिट्टी में कैरम खेलते मासूमों की वायरल फोटो पर लोगों का आया दिल

    हिसार, जेएनएन। खुश रहने और खुशी से जुड़ी बात जब भी हो, तो उसे आमतौर पर शोहरत और सुविधाओं से जोड़कर देखा जाता है। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को देखकर खुश रहने की परिभाषा ही दूसरी नजर आ रही है। इस वायरल फोटो में पांच बच्‍चे कैरम गेम खेलते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे ना तो कैरम गेम कोई विशेष है और ना ही इसे खेलने वाले। मगर वायरल फोटो में खेलते नजर आ रहे ये मासूम बच्‍चे सोशल मीडिया पर जरूर विशेष बन गए हैं। क्‍योंकि वजह ही ऐसी है। दरअसल बच्‍चे कैरम गेम किसी लकड़ी के बोर्ड पर नहीं बल्कि गड्ढा बना मिट्टी को समतल कर कैरम बोर्ड की तरह ही बनाए गए पटल पर खेल रहे हैं।

    उनके पास कैरम की गोटियां नहीं बल्कि कोल्‍ड ड्रिंक्‍स की बोतलों के ढक्‍कन की बनाई हुई गोटियां है। स्‍ट्राइकर से पास होने वाली गोटियां कैरम बोर्ड में जहां इकट्ठी होती हैं उसके लिए भी व्‍यवस्‍था है। इतना ही नहीं खेल रहे मासूम बच्‍चों के चेहरे पर मुस्‍कान साफ बता रही है कि वो इन सब से ही संतुष्‍ट हैं और खुश भी। किसी ने इस पल को कैमरे में कैद भी किया और फिर वायरल भी कर दिया।

    बिना शर्ट के नजर आ रहे चार बच्‍चे
    कैरम वैसे तो दो या चार ही लोग खेलते हैं, मगर इस फोटो में पांच बच्‍चे हैं। इनमें से एक ही बच्‍चे ने शर्ट पहनी हुई है और चार बिना शर्ट के ही हैं। फोटो में दिख रहे सभी बच्‍चे किसी गरीब परिवार से संबंध रखने वाले नजर आ रहे हैं। फोटो कहां की है और किसने खींची है इस बारे में तो पता नहीं लग पाया है मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो पर यूजर्स का दिल आ गया है।


    वायरल हो रही फोटो में गेम खेलते हुए बच्‍चे

    यूजर्स बोले- पैसों की मोहताज नहीं खुशियां
    वायरल हो रही इस फोटो पर अलग अलग यूजर्स ने भिन्‍न- भिन्‍न प्रतिक्रियाएं दी है। संदीप नामक के यूजर ने लिखा बच्‍चों के चेहरे पर मुस्‍कान देखकर साफ तौर पर जाहिर है कि खुशियां पैसों की मोहताज नहीं होती है। वहीं सुनैना नामक यूजर ने लिखा मिट्टी में गड्डा बनाकर बनाया गया इतना सुंदर है कि जिससे बच्‍चों का टेलेंट साफ झलक रहा है। रोहित यूजर ने लिखा तन पर कपड़े नहीं, खेलने को साधन नहीं, फिर भी कोई शिकायत नहीं शायद बाकि इंसानों को भी कुछ सीखने की जरुरत है। पूनम यूजर ने लिखा बच्‍चों की मेहनत को देखकर लग रहा है कि ऐसों को अगर मंच मिले तो ये भी बहुत कुछ कर सकते हैं।