बॉक्सर स्वीटी बूरा ने जीता कांस्य पदक
संवाद सहयोगी, हिसार : बुल्गारिया में चल रहे 69वें स्त्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हिसार : बुल्गारिया में चल रहे 69वें स्त्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिसार के सेक्टर-15 की रहने वाली बॉक्सर स्वीटी बूरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। बूरा का शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला चाइना की खिलाड़ी के साथ हुआ। इसमें बूरा हार गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं बूरा ने यूएसए की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले भी बूरा कई मेडल हासिल कर चुकी है। स्वीटी बूरा साई सेंटर में कोच महेंद्र ¨सह ढाका की देखरेख में पिछले काफी सालों से अभ्यास कर रही है। सेक्टर-15 की रहने वाली बॉक्सर बूरा ने अब तक देश की झोली में कई मेडल डाले है। बूरा का शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। बूरा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं मेडल जीतने पर स्वीटी बूरा के परिवार में खुशी का माहौल का माहौल है। घर पर बधाईयों का तांता लगा है। बॉक्स स्वीटी बूरा की उपलब्धियां - 2014 में सीनियर नेशनल वूमेन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल - 2014 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल - 2015 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल - 2016 में इनविटेशन कप में भाग लिया बॉक्स बहुत खुशी की बात है कि बेटी ने कांस्य पदक जीता है। गोल्ड मेडल आता तो और भी ज्यादा खुशी होती। - महेंद्र ¨सह, स्वीटी बूरा के पिता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।