Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैणी अमीरपुर हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित घायल, पैर-घुटने में लगी गोली; अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 09:13 AM (IST)

    हांसी के भैणी अमीरपुर गांव में युवक की हत्या के मामले में शनिवार सुबह पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। आरोपियों की पहचान पेटवाड़ गांव निवासी राहुल और भैणी अमीरपुर गांव निवासी अमन के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भैणी अमीरपुर हत्याकांड: मुठभेड़ में दो आरोपितों को लगी गोली। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, हांसी। भैणी अमीरपुर गांव में कुछ दिन पहले युवक की हत्या के मामले में शनिवार अलसुबह हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम और आरोपितों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गोकुल धाम हांसी गेट नंबर 2 के पास हुई, जिसमें दो आरोपितों को गोली लगी है। आरोपितों की पहचान पेटवाड़ गांव निवासी राहुल और भैणी अमीरपुर गांव निवासी अमन के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के एक पैर में और दूसरे के घुटने में गोली लगी है। दोनों आरोपितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रह है कि आरोपित अपनी गाड़ी लेकर जा रहे थे, स्पेशल स्टाफ की टीम को मिली सूचना के आधार पर जब उनको पकड़ने गई, तो दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मामले में जल्द ही पुलिस के आला अधिकारी प्रेस वार्ता कर अन्य जानकारी देंगे।

    यह था मामला

    5 जनवरी को भैणी अमीरपुर गांव में 23 वर्षीय साहिल की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साहिल पर हमला उस वक्त हुआ, जब आरोपित ने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेने के बावजूद वादा पूरा न करने को लेकर विवाद बढ़ा दिया।

    घटना के समय जब साहिल का परिवार उसे बचाने दौड़ा, तो आरोपित ने उन पर भी फायरिंग कर दी थी, हालांकि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। मामले की जांच पुलिस कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- 'देश का सबसे गरीब राज्य बना हरियाणा', हुड्डा ने नायब सरकार पर साधा निशाना; कहा- बैक गियर में चल रही अर्थव्यवस्था

    विदेश भेजने के नाम पर लेन-देन बना हत्या की वजह

    साहिल का विवाद आरोपितों के साथ विदेश भेजने के नाम पर पैसों के लेन-देन को लेकर था। गांव के ही अमन ने साहिल के एक रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए थे। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी और पंचायत भी हो चुकी थी।

    पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच तेज कर दी थी। आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके तहत यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ें- तीन नए कानूनों के लागू होने से पहले रडार पर विदेशों में बैठे गैंगस्टर, फुल प्लानिंग के साथ तैयार CM नायब सैनी