भागवत कथा मन की शुद्धि का सबसे बड़ा साधन : विजेंद्र महाराज
संवाद सहयोगी, हिसार : कैमरी रोड स्थित माल कॉलोनी में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन
संवाद सहयोगी, हिसार : कैमरी रोड स्थित माल कॉलोनी में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन करते हुए विजेंद्र महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञान व अंधकार से पार जाना चाहते हैं, उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है। भागवत क्या है?
भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह, भगवान श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान करने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार समाज को क्त्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है। उन्होंने बताया कि जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें। यह जीवन जीने की कला सीखाती है। वहीं मंच संचालन अनिल शास्त्री ने किया। कथा में संजीव कुमार बांगड़वा, पवन सिहाग, राजेश बूरा, जोगेंद्र पुनियां, रणबीर, सुरेश, उर्मिला बागड़वा, गीता, अनीता व मीना सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।