हरियाणा: फौजी पति ने वाट्सएप पर भेजे तलाक के कागजात, नवविवाहिता ने की आत्महत्या; सास बोली- मर गई तो हम क्या करें
हांसी के उमरा गांव में एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने फौजी पति पर व्हाट्सएप से तलाक भेजने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका कविता की शादी 18 फरवरी 2025 को हुई थी।

संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। उमरा गांव में रविवार शाम एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। स्वजन का आरोप है कि यह कदम उसने फौजी पति द्वारा वाट्सएप पर तलाक के कागजात भेजे जाने से आहत होकर उठाया है। पुलिस ने मृतका कविता की मां सुशीला के बयान पर पति भगवान उर्फ अंकुश व उसकी मां पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उमरा निवासी मृतका महिला की मां सुशीला ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है, और उसके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी लड़की कविता की शादी 18 फरवरी 2025 को गढी गांव के भगवान उर्फ अंकुश के साथ हुई थी।
सुशीला ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करने लगे थे। इसी दौरान करीब दो महीने उसकी बेटी के साथ उसकी सास ने लड़ाई-झगड़ा भी किया था और कहती थी कि तेरे जैसी लड़की मेरे लड़के को और बहुत मिल जाएगी। यह कहकर उसे घर से निकाल दिया था।
बीते 10 अगस्त को शाम करीब चार बजे वह और उसका बेटा हिसार दवाई लेने के लिए गए थे। इस दौरान उसकी बेटी ने ऊपर चौबारे पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर उसके भतीजे की पत्नी रितु व अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। कविता को हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- सीआईएसएफ के जवान ने ड्यूटी पर की आत्महत्या, घर के झगड़ों से था तंग, सरकारी रायफल से गले में मारी गोली
दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को दोनों पक्षों के लोग और गांव के गणमान्य व्यक्ति अस्पताल पहुंचे और समझौते की कोशिश करने लगे। मायके पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद पति ने फोन तक नहीं उठाया और सास ने बेरुखी दिखाते हुए कहा मर गई तो हम क्या करें।
पुलिस ने मृतका कविता की मां सुशीला के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतका के पति भगवान उर्फ अंकुश व उसकी मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।