Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar Road Accident: कार में लगी भयंकर आग, पिता-पुत्र जलकर राख, मृतकों की नहीं हो पाई पहचान; ऐसे हुआ हादसा

    Updated: Tue, 07 May 2024 01:49 PM (IST)

    हिसार जिले (Hisar Crime News) के अग्रोहा के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास आज सुबह 11 बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक कार में आग लगने के कारण कार सवार पित-पुत्र जलकर राख हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद कार झिड़की तोड़कर चालक को उससे बाहर निकाला गया।

    Hero Image
    Haryana News: कार में लगी भयंकर आग, पिता-पुत्र जलकर राख। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, हिसार। (Haryana Crime Hindi News) अग्रोहा के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास 11 बजे भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमें सीएनजी किट लगी वेगनर कार में आग लग जाने से कार में सवार पिता-पुत्र जलकर राख हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, फिर पलटी

    जानकारी के अनुसार 11 बजे वेगनार कार में सवार होकर पिता-पुत्र बरवाला से अग्रोहा की तरफ आ रहे थे कि नंगथला के पास गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई पलटने से गाड़ी में आग लग गई।

    बेटे सहित पिता मौके पर जलकर राख

    जिसमें 15 वर्षीय किशोर जो कि सीट बेल्ट लगाए हुए था बेटे सहित पिता दोनों मौके पर जल गए। सूचना मिलने पर 112 की टीम फायर ब्रिगेड एंबुलेंस मौके पर पहुंची। खिड़की तोड़कर कर चालक को निकाला गया जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: Rohtak Crime News: 'मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रूचि नहीं' लिख फंदे पर लटक गई बॉक्सर

    अभी तक मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

    जहां उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा कर में ही जल कर राख हो गया था। पुलिस (Hisar Crime News) से पूरे मामले की जांच पड़ताल लगी हुई है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: सावधान! साइबर ठगों के इस पैंतरे में मत फंस जाना, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली; ऐसे करें बचाव