Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार में मकान खाली कराने गई पुलिस के सामने व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, भीड़ के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 10:14 AM (IST)

    हिसार में मकान खाली कराने पहुंची पुलिस टीम के सामने एक व्यक्ति राजेश ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई, लेकिन वह झुलस ...और पढ़ें

    Hero Image

    आग से झुलसने से गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन राजेश (बाएं)


    जागरण संवाददाता, हिसार। अदालत के आदेश पर पुलिस बल के साथ मकान खाली करवाने पहुंची टीम को मंगलवार को 12 क्वार्टर एरिया स्थित राम विहार कॉलोनी में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मकान से सामान बाहर निकाले जाने के दौरान वहां रह रहे राजेश (50) ने पेट्रोल छिड़क खुद को आग लगा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई, पर राजेश के मुंह व हाथ झुलस गए। इस दौरान पीएसआइ संदीप का हाथ झुलस गया। आग बुझाने के बाद जब पुलिस कर्मचारी राजेश को ऑटो में बैठाकर नागरिक अस्पताल ले जा रहे थे, तभी क्षेत्रवासियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इससे ईएसआइ बृजलाल व महिला पुलिसकर्मी को चोट आई और पुलिस बस के शीशे टूट गए। एएसपी मुदगिल ने स्थिति का जायजा लिया।

    2 लाख 40 लाख रुपये में लिया था मकान

    सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। गंभीर हालत में राजेश को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित की पत्नी का कहना है 15 साल पहले कृष्ण से 2.40 लाख रुपये में मकान लिया था। अदालत कर्मियों ने बताया कोर्ट ने कृष्ण के पक्ष में फैसला दिया।