हिसार में हिट एंड रन का मामला, दूध लेने जा रहे व्यक्ति को कार सवार ने कुचला, वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर फरार
हिसार के पीरांवाली गांव में एक हिट-एंड-रन की घटना में 55 वर्षीय दलेर सिंह की मौत हो गई। दूध लेने जा रहे दलेर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और चालक न ...और पढ़ें

हिट एंड रन : दूध लेने जा रहे व्यक्ति को कार सवार ने कुचला, मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हिसार। पीरांवाली गांव में बुधवार रात को हिट-एंड-रन का मामला सामने आया। तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल गली से गुजर रहे 55 साल के दलेर सिंह को टक्कर मार दी। कार से टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर गया।
कार चालक ने कार रोकने की बजाय उसके ऊपर से गुजार दी और मौके से फरार हो गया। पता चलने पर स्वजन घायल हालत में उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर कार चालक रमेश के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीरांवाली गांव निवासी दलेर सिंह गांव में मजदूरी का काम करता था। बुधवार रात करीब आठ बजे वह घर से दूध लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। दलेर सिंह सड़क पर गिर गया।
चालक ने कार रोकने की बजाय उसके ऊपर से गुजार दी और मौके से कार लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन और ग्रामीण एकत्रित हुए और घायल हालत में उसे नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी दलेर ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर कार चालक रमेश के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।