Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हिसार में सब्जी लेने गया था बैंक कर्मचारी, घर लौटा तो उड़ गए होश; चुन्नी से लटकी मिली पत्नी की लाश

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:20 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के हिसार में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक 33 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति इंडसइंड बैंक में क्लर्क हैं और घटना के समय घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    हरियाणा में बैंक कर्मचारी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana News: पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित महता नगर में करीब 33 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर डोगरान मुहल्ला चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडसइंड बैंक में कार्यरत हैं मृतका के पति

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  महता नगर में 33 वर्षीय विजयालक्ष्मी अपने पति पंकज शर्मा, सात साल के बेटे व सास ससुर के साथ रह रही थी। पंकज शर्मा इंडसइंड बैंक में क्लर्क है। बुधवार शाम 6.30 बजे के करीब विजयालक्ष्मी के घर कोई नहीं था।

    यह भी पढ़ें- UP में ब्लॉक प्रमुख पति के सुरक्षाकर्मी ने की आत्महत्या, खबर सुन मां की भी हार्ट अटैक से मौत; परिवार में मातम

    बेटा किसी कार्यक्रम में गया था। सास ससुर भी बाहर गए थे, पंकज काम से गया हुआ था। इस दौरान विजयालक्ष्मी ने अपने कमरे में पंखें पर चुन्नी के सहारे फांसी ल गा जान दे दी। पंकज ने शाम को सब्जी आदि लाने के लिए विजयालक्ष्मी के पास फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।

    फांसी लगाने की वजह अब तक नहीं आई सामने

    इस पर पंकज कुछ देर बार घर पहुंचा तो उस के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर कुंडी बजाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो सामने पत्नी विजयालक्ष्मी को फंदे पर लटके पाया। इसके बाद अन्य स्वजन को सूचना दी। अभी तक मामले में फांसी लगाने की वजह सामने नहीं आई है।

    पुलिस का कहना है कि विजयालक्ष्मी के मायके पक्ष के लोगों को सूचित किया गया है। वे हिसार पहुंचेंगे इसके बाद ही कोई बात सामने आ पाएगी। विजयालक्ष्मी के पति व अन्य स्वजन ने किसी प्रकार का झगड़ा होने से पुलिस को इनकार किया है।

    यह भी पढ़ें- बिजनेस ठप, पैसों की किल्लत... सूरत में हीरा कारोबारी ने पत्नी, बेटे संग की आत्महत्या; सुसाइड नोट में क्या लिखा?