Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिजनेस ठप, पैसों की किल्लत... सूरत में हीरा कारोबारी ने पत्नी, बेटे संग की आत्महत्या; सुसाइड नोट में क्या लिखा?

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 02:29 PM (IST)

    Suicide Case In Surat गुजरात के सूरत के अमरोली रोड स्थित एंटीलिया फ्लैट्स में रहने वाले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मृतकों के नाम भरत दिनेश सासंगिया वनिता बेन और हर्ष भरत सासंगिया हैं। शुरुआती जांच के अनुसार पैसों की तंगी की वजह से तीनों ने यह कदम उठा लिया। मृतक के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

    Hero Image
    Suicide Case In Surat: सूरत शहर में परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की।(फोटो सोर्स: गुजराती जागरण)

    जेएनएन, सूरत। सूरत शहर में सामूहिक आत्महत्या की घटना सामने आई है। अमरोली इलाके में हीरा कारोबारी ने पत्नी और बेटे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सूरत के अमरोली इलाके में घटी। यह परिवार सूरत के अमरोली रोड स्थित एंटीलिया फ्लैट्स में रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों के नाम भरत दिनेश सासंगिया, वनिता बेन और हर्ष भरत सासंगिया हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, पैसों की तंगी की वजह से तीनों ने यह कदम उठा लिया।

    मृतक के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अस्पताल ले जाने पर तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    ठप हो गया था कारोबार

    इस मामले में मृतक भरत के साले दिलीप ने बताया कि यह मेरे मामा की लड़की थी, मेरे जीजा का हीरे का कारोबार था और लड़का भी हीरे का काम करता था। दिवाली के बाद हीरों में मंदी के कारण कारोबार ठप हो गया और मेरे बहनोई ऋण की किस्त न चुका पाने के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए। 4 से 5 किस्त बकाया थीं। 

    यह भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड तामराज नोएडा से गिरफ्तार, आसाराम के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सुलाता था मौत की नींद