Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP नेता को लोकसभा का टिकट दिलवाने के नाम पर 63 लाख की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार; छह दिन की रिमांड पर

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:30 PM (IST)

    हांसी पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट दिलवाने के नाम पर हुई 63.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रवीन गोदारा नामक व्यक्ति से यह धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

    Hero Image
    भाजपा नेता से ठगी के मामले में दो गिरफ्तार। फोटो पुलिस

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। भाजपा नेता को लोकसभा की टिकट दिलवाने के नाम पर 63.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में हांसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान न्यू दिल्ली के राजेंद्र नगर निवासी कपिल व गुरुग्राम के दयाल मार्केट निवासी स्नेह आशीष के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपितों ने शहर के न्यू सुभाष नगर निवासी प्रवीन गोदारा से लोकसभा 2024 की टिकट दिलवाने के नाम पर फरवरी 2024 में 63 लाख 88 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों ने फिर बाद में अभियोग के डर से शिकायतकर्ता के खाते में 26 लाख रुपये वापस डलवा दिए थे।

    शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करके छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'बेटियों को लव जिहाद से बचाना, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है'; पानीपत में हनुमान कथा समापन पर बोले धीरेंद्र शास्त्री