हिसार: सिर में तेज दर्द से 19 वर्षीय युवक की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम
कलायत निवासी 19 वर्षीय हिमांशु की हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह उचाना में अपने मामा के पास रहता था और 12वीं का छात्र था। प ...और पढ़ें
-1766769929992.webp)
हिसार: सिर में तेज दर्द से 19 वर्षीय युवक की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, हिसार। मूल रूप से गांव कलायत के रहने वाले और हाल उचाना में अपने मामा के पास रह रहे 19 वर्षीय हिमांशु की सिर में तेज दर्द होने के बाद मौत हो गई। घरवालों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम ताेड़ दिया।
यह युवक 12वीं कक्षा का छात्र था। स्वजन ने बताया कि हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया कि हिमांशु के सिर की नस फट गई थी, उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।