जिस स्कूल बस का घर के बाहर कर रही थी इंतजार, उसी के नीचे आने से 6 साल की मासूम की मौत; केस दर्ज
पटौदी के दिनौकरी गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां छह साल की एक बच्ची स्कूल बस के नीचे कुचल गई। यांशिका नाम की यह बच्ची बस का इंतजार कर रही थी और दौड़कर बस की ओर जाते समय एक ट्रैक्टर की टक्कर से बस के नीचे गिर गई। पुलिस ने ट्रैक्टर और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और परिवार में शोक की लहर है।

इसी स्कूल बस के नीचे आने से बच्ची की जान गई। जागरण
संवाद संवाददाता, पटौदी। एक छह साल की बच्ची, जो कंधे पर स्कूल बैग टांगकर घर के बाहर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। अपनी स्कूल बस को आता देखकर उसने गली में बस की तरफ दौड़ लगा दी।
इसी दौरान दूसरी तरफ से आए एक ट्रैक्टर की टक्कर से वह स्कूल बस के नीचे जा गिरी। बस के उसके ऊपर से गुजर जाने से हंसती खेलती बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर और बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनौकरी गांव की रहने वाली छह वर्षीय यांशिका विराट इंटरनेशनल स्कूल कपड़ीवास में यूकेजी कक्षा में पढ़ती थी। सोमवार सुबह सात बजे वह स्कूल जाने के लिए घर के बाहर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इसमें दिख रहा है कि बच्ची घर के बाहर स्कूल बैग टांगकर खड़ी थी। बायीं तरफ गली से स्कूल बस घर की तरफ जा रही थी। वहीं दाहिनी तरफ से मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था। बस को देखकर बच्ची दौड़कर रोड पार करने लगी।
इसी दौरान ट्रैक्टर की साइड लगने से वह सीधे बस के नीचे जा गिरी। बस चालक बच्ची के ऊपर से ही बस गुजारकर ले गया। पिता रवि फौरन बेटी को निजी अस्पताल ले गए, यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि बस के टायर बच्ची के दाएं कंधे और सिर के ऊपर से निकल गए थे। पिता की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक झाबुआ गांव के रहने वाले थावरमल और बस चालक बांसपदमका के रहने वाले सुखबीर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। यंशिका अपने तीन भाई-बहन में सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहन भी इसी स्कूल की नर्सरी क्लास में पढ़ती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।