Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम में फंसीं कारों में घुसा तेज रफ्तार ट्राला, हीरो मोटर कॉर्प के इंजीनियर की मौत

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 08:08 PM (IST)

    एक भयंकर सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार ट्राले ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक इंजीनियर की दुखद मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और फरार ट्राला चालक की तलाश जारी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में कार सवार एक इंजीनियर युवक की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मानेसर घाटी में पाॅलीटेक्निक काॅलेज के पास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पहले से खड़े तीन-चार वाहनों को जयपुर की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने घटना के बाद मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब नौ बजे दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर में ट्रैफिक जाम लगा था। इसी दौरान जयपुर की तरफ से एक ट्राला तेज रफ्तार में आया। जब ट्राला पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सामने बने फ्लाईओवर से मानेसर की तरफ बढ़ने लगा तो ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया।

    अनियंत्रित होकर ट्राले ने सामने जाम की वजह से सड़क पर रुकीं हुई तीन गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक टैक्सी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार ड्राइवर व इसके अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे के बाद पुलिस व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। कुछ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई थीं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई।

    कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे संदीप, हीरो कंपनी में थे इंजीनियर

    मृत युवक की पहचान मूल रूप से कुरुक्षेत्र के बारना गांव के रहने वाले 33 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई। यह राजस्थान के जयपुर स्थित हीरो कंपनी के आरएनडी विभाग में इंजीनियर थे और जयपुर में रहते थे। बताया जाता है कि यह अपने दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार को जयपुर से धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी में विजिट करने आए थे।

    कंपनी में विजिट करने के बाद यह गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में मानेसर के पास इनकी टैक्सी गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई। घायल तीनों युवक भी जयपुर के रहने वाले हैं। संदीप के परिवार ने बताया कि करीब चार साल पहले संदीप की शादी हुई थी। इनकी ढाई साल की बेटी भी है।

    स्टील के बड़े राेल लदे थे, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

    पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्राले में स्टील के बड़े-बड़े रोल लदे हुए थे। जिसके वजन की वजह से मानेसर घाटी में फ्लाईओवर से उतरते समय ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया। हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

    यह भी पढ़ें- फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस की श्रीनगर में छापेमारी, एडवोकेट निकले साइबर ठग