Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सोहना के बालूदा गांव में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, खर्च हाेंगे 150 करोड़ रुपये

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 05:39 PM (IST)

    सोहना के बालूदा गांव में नगर परिषद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने की योजना शुरू कर दी है। स्टेडियम 10 एकड़ भूमि पर बनेगा और इस पर लगभग 15 ...और पढ़ें

    Hero Image

    बालूदा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

    सतीश राघव, सोहना। नगर परिषद ने बालूदा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। निर्माण के लिए डीपीआर को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टेडियम के निर्माण के बाद सोहना में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहना देश के नामचीन शहरों में शामिल हो जाएगा। 10 एकड़ भूमि में बनने वाले स्टेडियम के ऊपर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डीपीआर तैयार होने के साथ ही स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है जनवरी अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    स्टेडियम में इंडोर व आउटडोर खेल होंगे। इंडोर खेलों के लिए एक मल्टीपर्पज हाल का निर्माण भी किया जाएगा। इंडोर खेलों में बैडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, लान टेनिस आदि खेल शामिल हैं। आउटडोर में केवल दो ही खेल हो सकेंगे। जिनमें हाकी व फुटबाल शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर एक बड़ा स्विमिंग पूल का निर्माण भी होगा।स्टेडियम बनने से सोहना को देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगी।

    देश व विदेश के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल का कहना है कि स्टेडियम की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्ति करने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। बता दें कि सोहना में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाए जाने की योजना करीब चार वर्ष पुरानी है। उसी समय सरकार ने स्टेडियम के निर्माण की मंजूरी दे दी थी। अब योजना पर काम शुरू हुआ है।

    योजना पर काम शुरू होने से खिलाड़ी खुश

    अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सतबीर पहलवान, ओमप्रकाश करहाना, रणजी ट्राफी खिलाड़ी प्रीतम सिंह स्टेडियम की योजना को सिरे चढ़ाने की पहल से खुश हैं। उनका कहना है कि सोहना क्षेत्र में कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नाम रोशन कर इस क्षेत्र को खेलों में एक अलग पहचान दिलाई थी। यह सब अपने बलबूते किया। यहां खेलों का न अच्छा स्टेडियम है न खेल संसाधन।

    खेल प्रतिभाओं का दुर्भाग्य रहा कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम तो मिला लेकिन आज तक खेल सुविधा नहीं मिली। अब परिषद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित खेल स्टेडियम योजना को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू की है जो सराहनीय है। परिषद की इस पहल का वे स्वागत करते हैं। सोहना का दिनों दिन हो रहे विस्तार युवाओं में खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्टेडियम की आवश्यकता है। अधिकारी इस योजना को जल्द सिरे चढ़ाए।