Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको प्रदर्शन आज, पुलिस अलर्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:52 PM (IST)

    कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रेल रोको प्रदर्शन को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट है। सभी सहायक पुलिस आयुक्तों ने अपने-अपने इलाकों में बुधवार शाम से ही सक्रियता बढ़ा दी है।

    Hero Image
    कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको प्रदर्शन आज, पुलिस अलर्ट

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रेल रोको प्रदर्शन को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट है। सभी सहायक पुलिस आयुक्तों ने अपने-अपने इलाकों में बुधवार शाम से ही सक्रियता बढ़ा दी है। जीआरपी थाना पुलिस रेलवे स्टेशनों व आसपास नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शनकारियों के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले राजीव चौक पर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के आहवान पर मोर्चा भी ट्रैक्टर मार्च से लेकर चक्का जाम में भाग ले चुका है। इसे देखते हुए रेल रोका प्रदर्शन को लेकर गुरुग्राम पुलिस से लेकर जीआरपी थाना पुलिस अलर्ट है। सभी सहायक पुलिस आयुक्तों से कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में रेलवे पटरियों के ऊपर नजर रखें। संदिग्धों के ऊपर विशेष रूप से नजर रखें। जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि जबसे प्रदर्शन चल रहा है तभी से पुलिस अलर्ट है लेकिन रेल रोका प्रदर्शन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएल मीणा का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट हैं। रेल रोको प्रदर्शन को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गई है। प्रदर्शन को लेकर गुरुग्राम पुलिस वैसे तो बुधवार से ही अलर्ट हो गई है लेकिन बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से हाई अलर्ट मोड पर रहेगी।

    - केके राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम पातली रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्ण धरना देंगे संयुक्त किसान मोर्चा के लोग

    जासं, गुरुग्राम: कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के आंदोलनकारियों द्वारा बृहस्पतिवार को पातली रेलवे स्टेशन के पास शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-रेवाड़ी मार्ग पर स्टेशनों के पास बृहस्पतिवार सुबह से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ थाना पुलिस व अतिरिक्त पुलिस टुकड़ी तैनात होंगी।

    मोर्चो के लोग पिछले कई दिनों से राजीव चौक के निकट अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। मोर्चे के अध्यक्ष संतोख सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है। उनका कहना है कि यह कानून रद होना चाहिए। संतोख सिंह ने बताया कि देश का 60 प्रतिशत किसान दो एकड़ से कम व 37 प्रतिशत पांच एकड़ से कम खेती वाला है। ऐसे में इस कानून के कारण देश के 87 प्रतिशत किसानों पर मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पातली रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा। आज 12 से चार बजे के बीच गुजरने वाली ट्रेनें

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से होकर दोपहर 12 बजे से चार बजे के बीच भुज-बरेली एक्सप्रेस (अप-डाउन) एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप-डाउन) गुजरती है। ट्रेनों के संचालन पर कोई असर न हो, इसके लिए रेलवे के अधिकारी बुधवार दिन भर तैयारी में जुटे रहे। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएल मीणा का कहना है कि पातली रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों के पहुंचने की सूचना है लेकिन सभी स्टेशनों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाई अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।