Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात इलाके में जल्द बिछेगी रेल लाइन : राव इंद्रजीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 07:35 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने न केवल दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर तक 104 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है बल्कि इस बार के रेल बजट में भी इसका प्रविधान किया गया है।

    Hero Image
    मेवात इलाके में जल्द बिछेगी रेल लाइन : राव इंद्रजीत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मेवात इलाके को रेल लाइन से जोड़ने का सपना अब जल्द पूरा होगा। सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने न केवल दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर तक 104 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है बल्कि इस बार के रेल बजट में भी इसका प्रविधान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी स्थानीय सांसद व केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय एवं गुरुग्राम नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए फुट ओवरब्रिज एवं एस्केलेटर के उद्घाटन समारोह में दी। उन्होंने कहा कि मेवात इलाके में भी जल्द ही रेल की सीटी बजेगी। रेल बजट में अस्थल बोहर से रेवाड़ी तक लगभग 75.2 किलोमीटर में डबल रेलवे लाइन मंजूर की गई है। गढ़ी हरसरू से फरुखनगर तक रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन करने को भी मंजूरी दी गई है।

    उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिफिकेशन होने से क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी कम होगी। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था। अमेरिका जैसे ताकतवर देशों की भी अर्थव्यवस्था चरमरा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू में ही लाकडाउन कर दिया था। प्रधानमंत्री की सोच रही कि संक्रमण कम फैले और इसकी रफ्तार भी कम रहे। हरियाणा के देहात में इसका असर और भी कम हुआ। केंद्र सरकार जनहित व देशहित में निर्णय लेती है ताकि लोगों को समय पर जन सुविधाएं मिलें। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के हित के बारे में सोच कर ही निर्णय लिया जाए।