Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना निकली फर्जी, घंटों परेशान रहे सैकड़ों लोग

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 04:08 PM (IST)

    Gurugram News गुरुग्राम के एंबियंस माल में स्थित लीला होटल में बम रखे जाने की फर्जी सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया है। होटल में एक घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया गया।

    Hero Image
    गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना निकली फर्जी, घंटों परेशान रहे सैकड़ों लोग

    गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक घंटे तक छानबीन अभियान चलाया। सतर्कता बरतते हुए होटल को पूरी तरह से खाली कराया गया। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है। होटल में बम रखे जाने की सूचना फर्जी निकली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में कोई बम नहीं मिला है। होटल लीला में एक घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान कुछ भी नहीं मिला। होटल में फोन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। साइबर सेल और साइबर क्राइम की टीम जांच में जुट गई है।

    निरोधक दस्ते ने की पड़ताल

    गुरुग्राम शहर के एंबियंस माल में स्थित लीला होटल में विस्फोट रखे जाने की सूचना पर बम निरोधक दस्ते ने जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला है। बता दें कि मंगलवार दोपहर में होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बम रखे होने की सूचना दी गई थी। फोन करने वाला शख्स 24 वर्षीय मानसिक रोगी बताया जा रहा है।

    होटल को कराया गया खाली

    जागरण संवाददाता संजय गुलाटी से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया। बम की सूचना पर होटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए। 

    स्थानीय पुलिस ने होटल के एक-एक रूम की तलाश ली। इस दौरान होटल स्टाफ से पूछताछ भी की गई। 

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहता है। इसे लेकर अक्सर खूफिया एजेंसियां पुलिस को इनपुट उपलब्ध कराती रहती हैं। 

    ये भी पढ़ें- 

    कौन है Infamous Gangster Kaushal, जिसकी लॉरेंस बिश्नोई से है दुश्मनी; मूसेवाला की हत्या में भी निकला लिंक

    Gurugram: महिला डांसर के साथ डांस ऑडिसन लेने के बहाने दुष्कर्म, दोस्त पर लगाया आरोप; होटल में बनाया वीडियो