गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना निकली फर्जी, घंटों परेशान रहे सैकड़ों लोग
Gurugram News गुरुग्राम के एंबियंस माल में स्थित लीला होटल में बम रखे जाने की फर्जी सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया है। होटल में एक घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया गया।

गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक घंटे तक छानबीन अभियान चलाया। सतर्कता बरतते हुए होटल को पूरी तरह से खाली कराया गया। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है। होटल में बम रखे जाने की सूचना फर्जी निकली है।
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में कोई बम नहीं मिला है। होटल लीला में एक घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान कुछ भी नहीं मिला। होटल में फोन करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। साइबर सेल और साइबर क्राइम की टीम जांच में जुट गई है।
निरोधक दस्ते ने की पड़ताल
गुरुग्राम शहर के एंबियंस माल में स्थित लीला होटल में विस्फोट रखे जाने की सूचना पर बम निरोधक दस्ते ने जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला है। बता दें कि मंगलवार दोपहर में होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बम रखे होने की सूचना दी गई थी। फोन करने वाला शख्स 24 वर्षीय मानसिक रोगी बताया जा रहा है।
होटल को कराया गया खाली
जागरण संवाददाता संजय गुलाटी से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया। बम की सूचना पर होटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
स्थानीय पुलिस ने होटल के एक-एक रूम की तलाश ली। इस दौरान होटल स्टाफ से पूछताछ भी की गई।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहता है। इसे लेकर अक्सर खूफिया एजेंसियां पुलिस को इनपुट उपलब्ध कराती रहती हैं।
गुरुग्राम के लीला होटल में बम रखे जाने की सूचना, मचा हड़कंप@JagranNews pic.twitter.com/5CzkYsJHXL
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) September 13, 2022
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।