कौन है Infamous Gangster Kaushal, जिसकी लॉरेंस बिश्नोई से है दुश्मनी; मूसेवाला की हत्या में भी निकला लिंक
Infamous Gangster Kaushal गांव नाहरपुर रूपा के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर कौशल गैंग का नाम कई हत्या मामलों में सामने आ चुका है। कौशल के बारे में कहा जाता है कि उसका और गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के बीच छ्त्तीस का आंकड़ा है।

गुरुग्राम [आदित्य राज]। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, अपहरण सहित कई वारदातों में आरोपित कुख्यात गैंगस्टर कौशल गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में वर्षों तक आतंक का पर्याय रहा है। वह दुबई से बैठकर अंडरवल्र्ड डान की तरह अपने गुर्गों से वारदात को अंजाम दिलाता था। वर्ष 2019 मेें गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद हैं।
कौशल गैंग से बदला लेने के लिए हुई थी गायक मूसेवाला की हत्या
बताया जाता है कि कुछ समय तक शांत रहने के बाद अब फिर से वह अपने रंग में आने लगा है। पंजाब में एक खिलाड़ी की हत्या में उसका नाम आया था। आरोप है कि उसी का बदला लेने के लिए कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गैंग ने पंजाबी गायक मूसेवाला को गोलियों से भून डाला था। गैंगस्टरों का कहीं आतंकी कनेक्शन तो नहीं, इसे लेकर एनआइए ने छानबीन शुरू की है।
गैंगस्टर बिदर गुर्जर के भाई की हत्या, गैंगस्टर जेडी की हत्या, बुकी विजय उर्फ तांत्रिक की हत्या से लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या सहित कई हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप कौशल के गैंग पर है। 80 से अधिक कारोबारियों से रंगदारी मांगने का आरोप है।
रेवाड़ी के पुष्पांजलि अस्पताल में गोली चलाने के मामले में भी उसके गैंग का ही नाम सामने आया था। तीन साल पहले वाट्सएप काल के माध्यम से शहर के एक नामी बेकरी संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में भी उसके गैंग का नाम सामने आया था।
विरोधियों को गोलियों से भून डालता है गैंग
अधिकतर बदमाश अपने विरोधियों को या जिसकी सुपारी लेते थे, उन्हें एक या दो गोली मारते हैं। कौशल गैंग का अंदाज शुरू से ही अलग है। गैंग गोलियों से भून डालता है ताकि दहशत की वजह से कोई गवाही देने के लिए सामने न आए। अब लारेंस बिश्नोई गैंग भी कौशल गैंग की तरह एक-दो नहीं बल्कि किसी के ऊपर कम से कम 10 गोलियां चलाता है।
कौशल और लारेंस के बीच छत्तीस का आंकड़ा
बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कुख्यात गैंगस्टर कौशल और लारेंस बिश्नोई के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। दोनों गैंग के बीच शह-मात का खेल चल रहा है। यह भी बताया जाता है कि दक्षिण हरियाणा कौशल का गढ़ रहा है। वह नहीं चाहता कि लारेंस बिश्नोई उसके गढ़ मेें अपनी बादशाहत कायम करे। दक्षिण हरियाणा में खासकर गुरुग्राम में लारेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके 20 से अधिक गुर्गे गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।