Chhath Puja in Gurugram: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में ही अवतरित करेंगी गंगा मैया को
अशोक विहार की किरण कुमारी का कहना है कि मन चंगा तो कटौती में गंगा इसी भाव को ध्यान में रखकर घर की छत पर ही गंगा मैया को सांकेतिक रूप से मन में धारण कर घर पर ही छठ पूजा करेंगे।
बादशाहपुर (गुरुग्राम) [महावीर यादव]। सावधानी ही बचाव है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार अधिकतर महिलाएं अपने घरों में रहकर ही छठ पर्व मनाएंगी। अधिकतर महिलाओं ने अपने घरों की छतों पर ही गंगा मैया को सांकेतिक रूप से अवतरित करने का मन बना लिया। महिलाओं का कहना है कि छठ मैया की पूजा परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बेहद जरूरी है। इसलिए इस बार घाट पर सामूहिक रूप से पूजा ने कर घर में ही छठ मैया से परिवार की सलामती की दुआ मांगेंगी। उनका मानना है कि मन चंगा तो कटौती में गंगा।
अधिवक्ता रीना झा के मुताबिक, छठ पर्व पूर्वांचल के लोगों के आस्था का महापर्व है। सभी लोग इस पर्व को घाट पर सामूहिक रूप से मनाते आए हैं। इस बार सामूहिक कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है। घर पर ही पूजा-अर्चना होगी।
वहीं, वाटिका कुंज निवासी मीना शर्मा ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा को पूरी तरह से कायम रखना है। छठ मैया से पूरी आस्था भी जुड़ी हुई है। आस्था के साथ परंपरा को भी निभाना है। इसके साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन भी जरूरी है।
मारुति कुंज निवासी चंद्रकला यादव ने बताया कि छठ पूजा का उत्सव हर वर्ष सामूहिक रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं। इस बार कोविड-19 के कारण बचाव करना जरूरी है। घर में ही रहकर छठ मैया की पूजा की जाएगी। बचाव में ही बचाव है, इस बात को भी ध्यान में रखना है।
अशोक विहार की किरण कुमारी का कहना है कि "मन चंगा तो कटौती में गंगा" इसी भाव को ध्यान में रखकर घर की छत पर ही गंगा मैया को सांकेतिक रूप से मन में धारण कर घर पर ही छठ पूजा करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करना जरूरी है। आस्था और धर्म भी निभाना है। सावधानी भी बरतनी है। वहीं, सूरत नगर की रानी ने बताया कि नगर निगम की तरफ से आसपास कुछ घाट बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए इस बार घर में ही रहकर छठ मैया की पूजा की जाएगी। हर वर्ष सामूहिक पूजन करते हैं। इस बार सावधानी जरूरी है।
नीता सिन्हा ने कहा कि मैं सेक्टर 31 में रहती हूं। हर बार पास के राधा कृष्ण मंदिर के घाट पर छठ पूजा करती हूं। इस बार घर के बाहर ही परिवार के सहयोग से गड्ढा तैयार कर लिया है। उसी में ही पानी भरकर परिवार के साथ छठ मैया की पूजा करेंगे। भीड़-भाड़ जमाना हो। इसलिए खरना का प्रसाद भी घर-घर जाकर वितरित करूंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।