कौन थीं राधिका यादव? जिस होनहार टेनिस प्लेयर को पिता ने मार दी तीन गोली; आखिर क्या थी हत्या की वजह
गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि राधिका के खेल छोड़ने के बाद अकेडमी चलाने को लेकर गांव वालों के ताने से वह परेशान था। राधिका ने कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन टूर्नामेंट्स में भाग लिया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की गुरुग्राम में उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। सेक्टर 56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि राधिका के पिता दीपक बिल्डर हैं। फ्लैट बनाकर किराये पर देते हैं। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उनकी बेटी राधिका बड़ी खिलाड़ी थीं। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थीं।
राधिका ने डेढ़ साल पहले कंधे में चोट लगने के कारण टेनिस से दूरी बना ली थी। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने सेक्टर 57 में घर के पास ही बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देने के लिए अकेडमी शुरू की थी। राधिका के पिता दीपक यादव इस अकेडमी को चलाने के खिलाफ थे।
लोगों की बातों से परेशान था दीपक यादव
राधिका ने इसको लेकर अपने पिता को कई बार समझाने की भी कोशिश की। लेकिन उनका कहना था कि जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं तो गांव वाले यह कहते हैं कि वह अपनी लड़की की कमाई खा रहे हैं। इससे वह काफी परेशान थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।
राधिका ने कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। इस बात पर पूरे परिवार को गर्व था। उसके पिता भी बेटी पर गर्व करते थे। गोली मारने के बाद दीपक यादव घर में ही मौजूद रहा। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो किचन में काफी खून बिखरा पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
राधिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान
राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में खेलने पहुंची थी। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी था। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।