गुरुग्राम में शराब ठेके के पास कैंटर के नीचे सो रहे शख्स पर चढ़ा कैंटर का पहिया, दर्दनाक मौत
Gurugram Crime गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाना क्षेत्र के कन्हई गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शराब ठेके के सामने खाली पड़ी जमीन पर कैंटर के नीचे सो रहे एक व्यक्ति पर कैंटर का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपित कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवादाता, गुरुग्राम। Gurugram Road Accident: सेक्टर 40 थाना क्षेत्र के कन्हई गांव में शराब ठेके के सामने खाली पड़ी जमीन पर कैंटर के नीचे सो रहे एक व्यक्ति पर कैंटर का पहिया चढ़ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार रात 11 बजे की है। ठेके के पास खड़े लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया। अभी मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
नोएडा निवासी शंशाक शेखर ने सेक्टर 40 थाने में आरोपित कैंटर चालक के विरुद्ध लापरवाही में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह और उनके कुछ दोस्त कन्हई गांव में शराब ठेके के पास खड़े थे। हंसी मजाक चल रहा था। इसी दौरान सामने खाली पड़ी जमीन पर कैंटर चालक ने अचानक अपना कैंटर आगे चला दिया।
लोगों ने आरोपी को दबोचा
इससे उसके नीचे सो रहे एक व्यक्ति पर कैंटर का पहिया चढ़ गया। चीख पुकार पर सभी लोग वहां पहुंचे। लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया। इसके साथ ही घायल को फोर्टिस अस्पताल ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई।
थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। वहीं पकड़े गए आरोपित कैंटर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है। शंशाक ने बताया कि बीते दिनों उनका एक दोस्त बीमार हो गया था। वह फोर्टिस में ही भर्ती है। दोस्त को देखने के लिए ही वह बुधवार को गुरुग्राम आए थे।
19 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पांचवा आरोपित गिरफ्तार
गुरुग्राम शहर के सेक्टर 93 चौकी क्षेत्र में मोबाइल को लेकर हुए झगड़े के बाद 19 वर्षीय युवक आशीष की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसे बिहार के गया से पकड़ा गया है। इसकी पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के ग्वारी गांव निवासी ऋषि कुमार के रूप में की गई है।
इससे पहले इस केस में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपितों ने भांगरौला निवासी आशीष की हत्या के बाद शव को हरसरु गांव के पास नाले में डाल दिया था। इसका शव 22 दिसंबर को बरामद किया गया था।आरोपितों ने मफलर से गला घोंटकर आशीष की हत्या की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।