कोहरे में द्वारका एक्सप्रेसवे पर खड़े कैंटर से टकराई स्विफ्ट, युवक की मौत, चार घायल
दिल्ली के विकास नगर स्थित खुशीराम कॉलोनी निवासी पूजा कुमारी ने बजघेड़ा पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने भाई अभिषेक के साथ खाटूश्याम जी दर्शन के लिए गई थी। खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के एक परिवार की स्विफ्ट कार कोहरे के कारण बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के एक परिवार की स्विफ्ट कार कोहरे के कारण बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई।
हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार परिवार के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे दिल्ली
दिल्ली के विकास नगर स्थित खुशीराम कॉलोनी निवासी पूजा कुमारी ने बजघेड़ा पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने भाई 25 वर्षीय अभिषेक के साथ खाटूश्याम जी दर्शन के लिए गई थी।
कार में अभिषेक की पत्नी पूजा, अभिषेक का बेटा तक्ष और उनकी बेटी शिविका भी सवार थे। दर्शन के बाद रात करीब तीन बजे वे घर लौट रहे थे।
खड़े कैंटर से कार से टकरा गई
रास्ते में बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर खड़े कैंटर से उनकी कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया।
अन्य को रविवार दोपहर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बजघेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि अभिषेक की कार के आगे एक और कार थी। इस समय हल्का कोहरा भी था।
चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
कैंटर को देखकर दूसरी कार के चालक ने अचानक अपनी कार दाईं ओर मोड़ दी और अभिषेक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस कारण उसकी कार कैंटर से टकरा गई। कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। कैंटर को जब्त कर लिया गया है।
गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में हादसा
वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में पटौदी रोड पर ढोरका मोड़ के पास शनिवार रात 11 बजे दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। उसका पति बाल-बाल बच गया। दंपती पटौदी के पास झुंडसराय गांव के रहने वाले थे। दोनों शनिवार रात गुरुग्राम से मूवी देखकर आल्टो कार से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में ढोरका मोड़ के पास कोहरे के कारण उनकी कार पीछे से एक ट्राले से टकरा गई।
आल्टो कार में आग लग गई
इससे आल्टो कार में आग लग गई। पति फौरन कार से बाहर निकला और पत्नी को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार का दरवाजा लाक होने के कारण पत्नी अंदर फंसी रह गई। आग की लपटों में पत्नी जिंदा जल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।