Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई 2026 में तैयार होगा वजीराबाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, वजीराबाद गांव में 88 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:25 PM (IST)

    गुरुग्राम में वजीराबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जुलाई 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निर्माण स्थल का दौरा किया। 88 करोड़ रुपये की लागत से 11.07 एकड़ भूमि पर बन रहे इस कॉम्प्लेक्स में कई खेल सुविधाएं होंगी। इसमें पार्किंग और ईवी चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। निगमायुक्त ने समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    जुलाई 2026 में तैयार होगा वजीराबाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। वजीराबाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जुलाई 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा। बुधवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निर्माणाधीन साइट का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव और स्थानीय वार्ड पार्षद सोनिया यादव भी उपस्थित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने बताया कि लगभग 11.07 एकड़ भूमि पर इस स्पोट्र्स कांप्लेक्सका निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 88 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कांप्लेक्स में खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसमें तीन मल्टीपरपज हाल तथा कैंटीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

    रहेंगी कई तरह की सुविधाएं

    स्पोट्र्स कांप्लेक्स में कब्बडी, शूटिंग रेंज, जूडो, बाक्सिंग, जिम्रास्टिक, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, ट्रेनिंग एंड प्रिपेरशन रूम, बास्केट बाल, बेडमिंटन कोर्ट, लान टेनिस, क्रिकेट, वालीबाल, वाकिंग ट्रेक, साइकिल ट्रैक, स्केटिंग रिंग, योगा कोर्ट, किड्स प्ले एरिया, ओपन एयर थिएटर आदि की सुविधाएं रहेंगी।

    इसके अलावा 100 गाड़ियों तथा 75 दुपहिया वाहनों की पार्किंग भी रहेगी। स्पोर्टस कांप्लेक्स में 14 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। इसका निर्माण कार्य जुलाई 2026 में पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

    गुणवत्ता से न हो समझौता

    निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में ही पूरा होना चाहिए और इसमें गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।

    उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गुरुग्राम के युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए विश्व स्तरीय मंच उपलब्ध कराएगा और शहर के खेल बुनियादी ढांचे को नई पहचान देगा।

    इस मौके पर निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, सहायक अभियंता सुमित कुमार व कुलदीप यादव तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, फिर उजागर हुई वन विभाग की लापरवाही

    comedy show banner
    comedy show banner